हिंदुत्व को आघात पहुँचा रही है आरक्षण तथा एस सी एस टी एक्ट की नीति

हिंदुत्व को आघात पहुँचा रही है आरक्षण तथा  एस सी एस टी एक्ट की नीति:- पंडित रावेन्द्र तिवारी ।

समानता की पक्षधर भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पंडित रावेन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा स्पष्ट मत प्रकट किया गया है कि आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है किन्तु इसके बावजूद भी पीढ़ी दर पीढ़ी बिना किसी समीक्षा के अनवरत जारी है  

तिवारी ने कहा कि सरकार यह बताने में असमर्थ हैं कि आरक्षण का लाभ लेकर कितने लोगों को समानता प्राप्त हुई है और उनके  परिवार से  अब आरक्षण का लाभ नहीं लिया जा रहा है ।

यदि बात आर्थिक रूप से संपन्नता की की जाए तो आज  अनुसूचित जाति जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग में करोड़ो ऐसे परिवार हैं जो सामान्य वर्ग के परिवार से बेहतर स्थिति में है सामान्य वर्ग के करोड़ों परिवारों के पास इस समय न ही अपने बच्चों को पढ़ाने की छमता है  और न ही अपने परिवार के भरण पोषण की बेहतर ब्यवस्था है फिर भी उन्हें अनुचित जाति जन जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के  उन परिवारों से सरकार श्रेष्ठ मानती है जो करोड़ों के मालिक हैं यदि इन विसंगतियों पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो निश्चित रूप से यह नीति हिंदुत्व को खत्म करने के लिए मददगार साबित हो सकती है जो राष्ट्र हित में नहीं होगा ।

पंडित रावेन्द्र तिवारी ने कहा कि आरक्षण तथा दलित एक्ट जब लागू किया गया था हो सकता है कि  उस समय की जरूरत रही हो किन्तु आज जब हमारा खान पान रहन सहन का तौर तरीका बदल गया है और हम समानता के मार्ग पर चल रहे हैं तो ऐसे में जरूरत मंद की जगह जाति विशेष पर सुविधाएँ देना दुर्भाग्य पूर्ण कदम है 

भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी भारत सरकार से माँग करती है कि आरक्षण का लाभ लेकर कितने लोगों ने समानता  अर्जित की है उनका आकड़ा सार्वजनिक करें तथा  आरक्षण नीति के कारण सामान्य वर्ग के कितने प्रतिभाशाली प्रभावित हुए हैं इसका भी  आकड़ा सार्वजनिक करें ताकि देश को पता चल सके की हमारे राजनीतिक दलों के द्वारा निहित स्वार्थ के लिए किस तरह से आरक्षण तथा एस सी एस टी एक्ट को ढाल बनाकर हिंदुत्व को खत्म करने की साजिश रची जा रही है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ