Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फेसबुक के माध्यम से लड़की से हुआ प्यार ,मंदिर में शादी करके लड़का हुआ फरार!

फेसबुक के माध्यम से लड़की से हुआ प्यार ,मंदिर में शादी करके लड़का हुआ फरार!

सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदौर पूर्वी ब्लॉक परिसर के सौरभ साह ने दो साल पूर्व फेसबुक के माध्यम से मुंगेर के पूजा सहनी से दोस्ती किया। कुछ दिनों के बाद सौरभ और पूजा एक दुजे से बेपनाह प्यार करने लगा। इस बात की भनक जब पूजा के घरवाले को पता चला तो पूजा पर बंदिशे लगा दी तब सौरभ पूजा के घर पहुँच गया। सौरभ और पूजा एक साथ जहर खाने की धमकी देने लगा। पुत्री के मोहमाया में पूजा की माँ ने 19 अप्रैल 2021 को मुंगेर के एक मंदिर में शादी संपन्न कराया। एक दिन बाद जब सौरभ के माँ को बेटे की शादी का बात पता चला तो सौरभ को आज नही मिलने जहर पीने की बात करने लगी इसी बात का बहाना बनाकर सौरभ अपने ससुराल से घर आ गया और पूजा से किसी प्रकार से संपर्क नही रखा। ब्लॉक परिसर मनोज साह का पुत्र सौरभ साह का जीविकोपार्जन के लिए एक छोटा सा चाय-नास्ता का दुकान है। मुंगेर शहर के धनाढ्य सहनी परिवार लड़की के माँ-बेटी ने सौरभ के घर चंदौर में ग्रामीण पंचायत बुलाई और दो साल  का प्रेम प्रसंग और शादी का साक्ष्य प्रस्तुत किया। लड़की के माँ ने अपनी बेटी के प्यार को अपनाने के लिए पुरा संपत्ति देने के लिए तैयार था। लड़की के परिवार का मुंगेर और पटना में भी अपना कारोबार है । उसके वावजूद भी इस शादी को लड़के के घर वाले ने मानने से साफ इंकार कर रहा था । चंदौर के युवा एकमत होकर लड़की के पक्ष में उतर गया। प्रेम-प्रसंग मामले को बिगड़ता देख ग्रामीण पंच ने अपने सूझ-बूझ से लड़का के पिता को पकड़कर थाना पहुँचा दिया । अंतरजातीय प्रेम विवाह को सारे ग्रामीण पंच और सौर बाजार थाना के पहल पर लड़की को बहु के रूप में माता-पिता को स्वीकार करने या जेल जाने के लिए तैयार रहने को कहा । जेल जाने के डर से लड़की को घर मे रखने पर तैयार हुआ अभी तक लड़का  फरार है। एडवोकेट ऑफ जेएसडी के टीम ने इस प्रेमविवाह को स्थापित रखने में अहम भूमिका निभाई |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ