Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नया वर्ष आयो रे भाई!

नया वर्ष आयो रे भाई!

रोहन चाचा ने गेहूं का बोझा सुरभि गाय के गोबर से लीपे हुए खलिहान में पटकते हुए कहा- लगता है नया बछर आ गया है। खिड़की दरवाजे बंद कर सोई हुई कोहबर कुंज से माननीया ने कहा -आ हा ह !कितना सुंदर बसंत है !लगता है नए वर्ष का जन्म हो गया !-
खिड़की दरवाजे सब बंद ही रहे
घर आंगन कैसे मकरंद हो गए?

दुर्गा सप्तशती की आराधना में बैठे जगमोहन दादा ने श्लोक उच्चरित करते हुए कहा- यही तो आनंद है, हमारा नया वर्ष आज से ही शुरू हुआ ।
आज से नया वर्ष क्यों शुरू हुआ, इसके पीछे हमारा पुराना इतिहास खड़ा है ।
1-आज विक्रम संवत् 2078 का पहला दिन है ।
2-आज कलयुग संवत् 5122 वर्ष का पहला दिन है ।
3-आज वेद सम्बत का 1,96,08,53,122 वर्ष का पहला दिन है ।
4-आज मानव सृष्टि का 1,96,08,53,122 वर्ष शुरू हुआ ।
5-आज कल्प संवत का 1,97,38,13,122 हुआ।उसका भी आज पहला दिन है ।
6- ज्योतिष के प्रमुख ग्रंथ हिमाद्रि के अनुसार जगत (सृष्टी) की उत्पति आज ही के दिन सुर्योदय के समय हुई थी-
चैत्र मासी जगद् ब्रह्मा ससर् प्रथमेऽहनि ।
शुक्ल पक्षे समग्रन्तु तथा सूर्योदये सति ॥
जगत की उत्पत्ति का आज पहला दिन है।कल्प संवत 1,97,38,13,122 वाँ वर्ष ।
7-पूर्व तीन चतुर्युग के पश्चात आज के दिन ही त्रिबिष्टप के मानसरोवर में अमैथुनी पद्धति से ॠषियों की उत्पत्ति हुई थी और उत्पन्न होते ही वे समाधिस्थ हो गए थे।
8- 5 वर्ष बाद आज ही के दिन वेदों का आविर्भाव हुआ था ।
9-आज के दिन ही है 12,05,33,121 वर्ष पूर्व वैवस्वत मन्वंतर का आरंभ हुआ ।
10- 5121वर्ष पूर्व आज के दिन ही कलियुग का प्रादुर्भाव हुआ था। भारतीय गणना के अनुसार कलियुग की उम्र आज5121 वर्ष हुई ,परन्तु पाश्चात्य गणनाकार बैली के अनुसार 5153 वर्ष हुई।
11-चक्रवर्ती सम्राट श्री राम प्रभु का राज्याभिषेक आज के दिन ही हुआ था।
13- महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी आज के दिन ही हुआ था ।
14-सम्राट विक्रमादित्य ने 2078 वर्ष पूर्व आज के दिन ही संगठित राष्ट्र को स्थापित किया था।
15-सिक्खों के दूसरे गुरु श्री अंगद देव जी का जन्म आज के दिन ही हुआ था ।
हमारे पास नया वर्ष मनाने के इतने सारे औचित्य हैं, इसलिए हम आज के दिन नया वर्ष मनाते हैं ।
आज का दिन कितना पावन, मनभावन और पवित्र है ।साहित्यकारों की मंडली में एक कवि ने अपना गीत सुनाया -
नए वर्ष में हम छू लेंगे नभ के चांद सितारे।
नए वर्ष में मधुमय होंगे कोविड के जर सारे ॥
नए वर्ष के आगमन पर लताओं ने पुष्प खिलाए, गंध बिखेरते पुष्पो से पराग झरे ,दिग्- दिगंत में अरूणाई छाई, किशोरों की तरुणाई ने अंगड़ाई ली-
बसंत के चपल चरण!
मार्च का अर्थ होता है आरंभ। मार्च पास्ट- सेना के अधिकारी ने आदेश दिया- मार्च! लेफ्ट- राइट- लेफ्ट करती हुई टुकड़ी आगे बढ़ गई ।यही तो नव संवत्सर है ।
नई फसलें, नए अन्न, दलहन- तिलहन- सब्जी- साग, सब नया नया। खेत आराम करने लगे खलिहान निहाल हो गए- नया वर्ष आ गया । रात की निद्रा से उबरते हुए सुबह-सुबह लाला ने पूछा- दादा जी! नया वर्ष आ गया क्या ? उत्साह शरीर धारण कर चतुर्दिक घूम रहा है। माथे पर कलश लिए राजमार्ग पर घंट घरियाल के साथ लोग जा रहे हैं। सर्वत्र आनंद ही आनंद है। यही नया वर्ष है। डॉ सच्चिदानन्द प्रेमी
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ