Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतीय जन महासभा के लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की|

भारतीय जन महासभा के लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की|

भारतीय जन महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहाकि , भारतीय जन महासभा (देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय सामाजिक संगठन) की राष्ट्रीय विशेष सलाहकार सुश्री अदिति दुबे जी के चाचा महेंद्र कुमार दुबे जी का आकस्मिक परलोक गमन मात्र 48 वर्ष की आयु में दिनांक 24 अप्रैल 2021 को (बीते कल) फरीदाबाद (हरियाणा) में हो गया । उनकी पत्नी फरीदाबाद में शिक्षिका है और एकमात्र बेटा बेंगलुरु में इंजीनियर है । इस खबर के मिलते ही भारतीय जन महासभा के लोगों में गहरा शोक व्याप्त हो गया । सभी ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स देने का कार्य किया । 

राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने द्वारा भेजे गए शोक संदेश में कहा कि 'मुझे शॉक जैसा लगा है इतनी कम उम्र में चले जाना विस्मयकारी है ।  दुख प्रकट करने के लिए शब्द भी नहीं मिल रहे हैं । ईश्वरीय इच्छा के आगे हम सभी विवश है । ईश्वर आप सबको इस महान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।' शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पोद्दार के साथ-साथ संस्था के तीन संरक्षक 1)नई दिल्ली से श्री गंगादीन शर्मा ,)जमशेदपुर से श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं 3)कोलकाता से श्री अरुण कुमार अग्रवाल के अलावे,पूर्वी सिंहभूम से सतनाम सिंह , अरुण कुमार झा , राजेश सिंह ,  अशोक ठकराल , प्रमोद कुमार खीरवाल , संदीप कुमार , भुवनेश्वरी मिश्रा , अर्चना बरनवाल , संजय देबुका , राम चन्द्र राव ,सरायकेला खरसावां से बसंत कुमार सिंह , मीना चौधरी , 
दुमका से नीलिमा चुनीहारा , सरोज कुमारी शर्मा ,मेरठ से लक्ष्मी गुसाई , कोलकाता से श्रीमती शालिनी सोंथालिया , 
जीद हरियाणा से पवन सिंगला ,  रतलाम मध्य प्रदेश से पूनम ढलवानी , शेगाव महाराष्ट्र से नीलेश मुरारका , 
भागलपुर से लक्ष्मी सिंह ,नागपुर से शरद नेमाणी , पुणे से शारदा अग्रवाल ,सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित है । 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ