अलग प्रभाव
मानता हूं,
इस दुनिया में-
हैं बहुत सारे पहाड़।
जहां विचरते हैं पशु,
कलरव करते पक्षी-
और गुंजता है दहाड।
ठीक वैसी उंचाई,
फैलाव और खाई,
पर वह नहीं हो सकता-
कभी भी हिमालय।
इतना तो है निश्चय।
मानता हूं,
इस दुनिया में-
एक से एक नदी है,
लंबी और चौड़ी-
और होगा भरा,
निर्मल जल गहरा,
पर वह नहीं हो सकती है-
कभी भी पतित पावनी गंगा।
जो कर देती है मन पवित्र,
और तन को चंगा।
गुण,कर्म और स्वभाव।।
रखता है अलग प्रभाव।।
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
वलिदाद,अरवल(बिहार)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com


0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com