राज्यपाल ने महाशिवरात्रि’ पर्व के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएँ दी

राज्यपाल ने महाशिवरात्रि’ पर्व के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएँ दी

महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने ‘महाशिवरात्रि’ पर्व के सुअवसर पर बिहारवासियों व देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

राज्यपाल ने अपनी मंगलकामना में कहा है कि भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ी कथाओं से हमें अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी निरन्तर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है तथा सामाजिक समता के लिए सदैव सजग और प्रयत्नशील रहने की सीख मिलती है। ‘महाशिवरात्रि’ पर्व भक्ति, साधना, प्रेम, पवित्रता, समानता और सौहार्द का संदेश देता है।

राज्यपाल ने ‘महाशिवरात्रि’ पर्व को सद््भावना, भक्ति, कल्याण-कामना और उल्लास के साथ आयोजित करने का सबसे अनुरोध किया है। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ