Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खत्री सभा के तत्वाधान राजा टोडरमल की जयंती का हुआ आयोजन

खत्री सभा के तत्वाधान  राजा टोडरमल की जयंती का हुआ आयोजन 

दिनांक10फरवरी2021शाम4बजे स्थानीय कैमशिकोह चमडोरिया पटना सिटी स्तिथ कपूर भवन में विहार प्रदेश खत्री सभा के तत्वाधान में राजस्व पिता, कुशल प्रशासक खत्री राजा टोडरमल की जन्म तिथि आईने अकबरी हिजरी तिथि अनुसार मनायी गयी।सभा मे प्रधान सरक्षक योगेंद्र प्रसाद आज़ाद अबकाश प्राप्त कस्टम कमिश्नर,सरक्षक रमेश चंद्र कपूर, अध्यक्ष श्री शम्मी कपूर, महासचिब एडवोकेट धीरज कु सहगल,पटना उच्च न्यायलय, कोसाध्यक्ष रमेश सिंह,शारदा कपूर, बीणा कपूर आशीष कपूर,किरण कपूर,जयराज सहगल, बिक्रम कक्कर आदि ने अपने बिचार रखा।बिहार प्रदेश खत्री सभा बिहार सरकार से राजस्व जनक खत्री राजा टोडरमल की मूर्ति लगाने की मांग करेगी।इस अवसर पर एडबोकेट धीरज सहगल ने कहा कि जल्द ही पूरे बिहार राज्य में सदस्यताअभियान चलेगा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ