Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई।

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई।

संज्ञा समिति जिला शाखा अरवल के तत्वाधान में करपी प्रखण्डान्तर्गत सहदेव यादव महाविद्यालय, करपी के प्रांगण में संज्ञा परिवार का बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता आदरणीय जिलाध्यक्ष महोदय श्री अनिल कुमार पाठक उर्फ सुदामा पाठक जी ने किया। आदरणीय अध्यक्ष महोदय के आदेश से सभा का संचालन शिक्षक चन्दन कुमार पाठक ने मंगलाचरण सूर्य स्तुति के साथ किया।बैठक में शामिल सभी विप्रवरों का परिचय प्राप्ति के बाद संज्ञा समिति, और इसके कार्य और दायित्व की विस्तार से चर्चा की गयी। इस बैठक में संगठन के विस्तार हेत्तु करपी प्रखंड कार्यकारिणी की गठन की गयी। इसमें उपस्थित जनों में चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मिश्र पिढो, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार मिश्र बेलखरा, सचिव श्री गोपाल मिश्र बेलखरा, कोषाध्यक्ष श्री कुमुद रंजन मिश्र बम्भई, संगठन सचिव रजनीश कुमार पांडेय रामपुरचाय , अंकेक्षक श्री मदनेश्वर मिश्र, तेरा, कार्यकारिणी सदस्य: बबन कुमार मिश्र तेरा, अरविंद मिश्र पिढो,अनुराग कुमार मिश्र बम्भई जी को चयन किया गया साथ यह दायित्व भी दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यकारिणी के रिक्त पदों हेत्तु जल्द से जल्द संज्ञा परिवारों से सम्पर्क करें और योग्य समाजसेवी जनों से भरें। बैठक के दौरान पंकज नायरण मिश्र ,प्रखंड संयोजक वंशी, वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा चयनित सदस्यों को शुभकामना और बधाई दिया। आज इस मौके पर कवि सह शिक्षक संजय मिश्र अणु, जिला संयोजक विनय पाठक,नागबन्धु मिश्र,कृष्ण कुमार मिश्र,मुकेश मिश्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। अन्य बात विचारों के साथ अंत मे धन्यवाद ज्ञापन किया गया। शांति पाठ करते हुए सभा का समापन किया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ