पटना में सीआईआई की वार्षिक बैठक श्री नरेन्द्र कुमारको वर्ष 2020-21 के लिए CII बिहार राज्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया एवं श्री सचिनचंद्रा, उपाध्यक्ष के रूप में चुने गये।
पटना 27 फरवरी 2021 - पटना में सीआईआई की ओर से वार्षिक बैठक हुई जिसमें श्री नरेंद्र कुमार, निदेशक, होटल विंडसर को सीआईआई, बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2021-22 के लिए चुना गया है। उनके नाम की घोषणा आज पटना में आयोजित सीआईआई बिहार राज्य परिषद की पुनर्गठित पहली बैठक में की गई।
श्री नरेंद्र कुमार हॉस्पिटैलिटीएवंरियलएस्टेट कारोबार में शामिल है। उनके 28 साल के अनुभव के साथकुमार बिल्डकॉनभारत का एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो आपके सपने को वास्तविकता में आकार दे रहा है। उन्होंने कुमार बिल्डकॉन प्रा0 लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1987 में अपनेपार्टनरके मजबूत उपस्थिति प्राप्त है जोकि बिहार और झारखंड की परियोजनाओं के साथ रियलएस्टेट साथकी थी। आज, उनकीकंपनी को राज्य के साथ देश में एकउद्योग में एक बड़ी कंपनियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाई है। भारत में रियल्टी क्षेत्र मेंकुमार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, अग्र धावकों में से एक है।
स्वधाडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री सचिनचंद्रा को वर्ष 2021-22 के लिए सीआईआई बिहार राज्य परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। श्री चंद्रा पिछले 15 सालों से कंस्ट्रक्शनइंडस्ट्री में हैं। उनका नाम बिहार निर्माण उद्योग में सबसे प्रमुख नामों में से एक है। वह बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सक्रिय सदस्य रहे हैं। वह बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया में पटना सेंटर के अध्यक्ष, राज्य समन्वयक बिहार रहे हैं। वर्तमान में वह बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया में एक जनरल काउंसिल के सदस्य हैं। इसके अलावा वह क्रेडाई बिहार में मानद सचिव हैं।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com



0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com