लोजपा अध्यक्ष ने राम मंदिर के लिए दिये 1 लाख 11 हजार रूपये
पटना, 27 फरवरी। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार रूपये का चेक भेंट किया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में अपनी श्रद्धा समर्पित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने सामने राम लला का भव्य मंदिर बनते देखेंगे। उन्होंने यह राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख (दक्षिण बिहार) श्री राजेश पांडेय को भेंट की। इस अवसर पर रा.स्व.संघ के क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह एवं एसआईएस के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा भी उपस्थित थे।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री रामकृपाल यादव ने भी 1 लाख 11 हजार रूपये श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में समर्पित की। आज श्री रामकृपाल यादव के पौत्र जैन कुमार ने अपने प्रथम जन्मदिवस समारोह (26 जनवरी) के अवसर पर प्राप्त राशि भी अभियान को समर्पित किया। जैन कुमार ने 11 हजार रूपये की राशि इस अभियान में समर्पित की।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com



0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com