नव वर्ष संज्ञा परिवार मिलन समारोह
नए वर्ष 2021 के स्वागतार्थ आज दुबहल,गया स्थित डीपीएस बीएड कॉलेज में संज्ञा परिवार मिलन समारोह मनाया गया।
समारोह की शुरुआत आचार्य लाल भूषण मिश्र जी याज्ञइक एवं उनकी टीम द्वारा सूर्य पूजन द्वारा हुई। सूर्य पूजन में यजमान की भूमिका में रहे कार्यक्रम के आयोजक डॉ देवेंद्र कुमार पाठक जी।पुनः उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा समवेत स्वर में सूर्याष्टकम का सस्वर पाठ किया गया।
आज तीन मग विभूतियों को डॉ देवेंद्र कुमार पाठक जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।जो अपने जीवन मे सौ से अधिक बसंत देख चुके हैं।ये रहे टिकारी से तारानाथ मिश्र जी,कंदौल से शिवनंदन मिश्र जी एवं बकरौर बोधगया से मुखिया रमाकांत मिश्र जी।
अन्य सम्मानित होने वाले मग विभूतियों में रहे सर्वश्री सच्चिदानंद प्रेमी जी(राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता),सिद्धनाथ मिश्र जी,(अध्यक्ष,संज्ञा समिति) मनोज मिश्र जी,गोपाल मिश्र जी, डॉ आर डी मिश्र जी,प्रमोद पाठक जी,मनीष मिश्र जी(सभी संज्ञा समिति पदाधिकारी), आचार्य रामकृष्ण मिश्र जी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंद्रशेखर शर्मा जी के दो छोटे छोटे नाती और नतिनी ने संस्कृत के श्लोकों को बोलकर सभा को चकित कर दिया।बच्चों द्वारा गीत और नृत्य से कार्यक्रम को शोभायमान किया गया।वाद्य यंत्रों पर सर्वश्री हरिनंदन मिश्र जी एवं डॉ अजित मिश्र जी की अच्छी युगलबंदी रही।
आज का एक और कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। वह है "भोजन की व्यवस्था"।
आज शाक्यद्विपीय परंपराओं को जीवंत करने का प्रयास किया गया।लकड़ी द्वारा जलावन प्रयोग कर मिट्टी की हांडी में कच्ची भोजन तैयार किया गया। भोजन में बासमती चावल का भात, अरहर की दाल,सब्जी,पापड़,चटनी,बजका,रायता आदि की व्यवस्था रही।जिसे जमीन पर पंक्ति बनाकर बैठा कर तथा पूरी श्रद्धा और प्रेम पूर्वक भोजन परोसा गया।
जिसे लगभग छः सौ से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
आज के कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ताओं में सर्वश्री मनीष मिश्र जी,प्रमोद पाठक जी,देवेंद्र मिश्र जी,विजय चक्रवर्ती जी का योगदान सराहनीय रहा।
आज की सभा की अध्यक्षता श्री बालमुकुंद मिश्र जी ने की।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना पुण्यार्क जी ने किया। अंत मे आज के समारोह के आयोजक आदरणीय डॉ देवेंद्र कुमार पाठक जी ने आए हुए सभी मग बंधुओं को एक एक नव वर्ष का पंचांग, नए वर्ष की डायरी और मिठाई का डब्बा सम्मान पूर्वक प्रदान किया गया।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com




0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com