Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बेराेजगाराें की उम्र निकल रही, काैशल है मगर अवसर नहीं, बदहाल किसान, मजदूर पर कर्ज

दानापुर रेलवे स्टेशन के पास सदा लोक मंच ने ड्राई रन नाटक का प्रदर्शन किया। इसमें बताया गया कि महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, अपराध, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि आमजन से जुड़ी समस्याएं दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं और सरकार की नीतियां इन समस्याओं को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही हैं। जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी बदलाव नजर नहीं आ रहा है।

हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बेरोजगारों की उम्र निकलती जा रही है। कौशल है, पर अवसर नहीं। छोटे-छोटे रोजगार धंधे वाले दुकानदारों की व्यथा पर कोई बात ही नहीं हो रही है। बदहाल किसान, मजदूर कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। तमाम दावों के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। डीजल पेट्रोल, गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री, यात्रा भाड़ा, स्कूल की फीस, दवाई, मकान किराया आदि में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

शिक्षा में अनिश्चितता की स्थिति से विद्यार्थियों की भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कोरोना काल की परिस्थितियों में तकलीफ और बढ़ गई है। उचित मजदूरी और फसलों के दाम को लेकर मजदूर, किसान सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। रामनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, शिवम कुमार, पल्लवी प्रियदर्शिनी, उदय कुमार, राजीव रंजन त्रिपाठी, कबीर श्रीवास्तव, भोला सिंह, प्रमोद सोनी, अनिल कुमार, सूरज कुमार, डॉ. गौतम भारती, उमानाथ पाठक ने अभिनय किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The age of the berers is coming out, it is casual but there is no opportunity, poor farmers, debt on laborers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-age-of-the-berers-is-coming-out-it-is-casual-but-there-is-no-opportunity-poor-farmers-debt-on-laborers-128107249.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ