रंगरा पीएचसी में सड़क निर्माण में गड़बड़ी, प्रमुख ने रोका काम; कहा-ठेकेदार कर रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल

रंगरा पीएचसी में काया कल्प योजन के तहत सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत पर गुरुवार को प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार से एस्टीमेट की कॉपी मांगी तो उसने नहीं दिया। दूसरी तरफ कार्य के संबंध में किसी भी प्रकार की ठोस जानकारी ठेकेदार ने नहीं दी।

इसके बाद प्रमुख ने काम रोकवा दिया। प्रमुख ने कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। सड़क की ढलाई छह इंच होनी है, महज डेढ़ इंच ही ढलाई की जा रही है। योजनास्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क बनाई जा रही है वह दो माह भी नहीं टिक पाएगी।

प्रमुख ने कहा कि किसी भी सूरत में इस तरह का घटिया निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है। पीएचसी प्रभारी डॉ. रंजन ने कहा कि अस्पताल के किचन से ट्राली को वार्ड तक लाने ले जाने के लिये एक समतल पट्टी का निर्माण कराया जाना है। इस सड़क में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। वे भी इसकी जांच कराएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Road construction disturbances at Rangra PHC, chief halted work; Where is the contractor using inferior materials


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/road-construction-disturbances-at-rangra-phc-chief-halted-work-where-is-the-contractor-using-inferior-materials-128074802.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ