सूचना जनसंपर्क विभाग के कर्मियों ने ली ‘मतदाता शपथ’
पटना, 25 जनवरी 2021:- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचनों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के सभी विभागों/कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी/कर्मियों को 25 जनवरी, 2021 को (राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर) ‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’ दिलाए जाने का अनुरोध संसूचित किया गया है। तदालोक में राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों/कार्यालयों में 25 जनवरी को 11.00 बजे पूर्वाह्न में विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रधान द्वारा तथा उनकी अनुपस्थिति में विभाग/कार्याल्य के वरीयतम पदाधिकारी द्वारा
‘मतदाता शपथ’ दिलाए जाने का आदेश जारी था। फलतः सूचना जनसंपर्क विभाग के सभागार में विभागीय कर्मियों को उक्त शपथ उप सचिव, संजय कृष्ण द्वारा दिलाई गई, जो इस प्रकार हैः- ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचनों की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें’’।दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com