बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग 3 घर खाक, तीन लाख का नुकसान

रानीगंज थाना क्षेत्र हांसा पंचायत वार्ड संख्या-10 में बुधवार की देर रात आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गया। बिजली की शार्ट सर्किट होने से अगलगी की घटना की बात सामने आयी है। अगलगी की इस घटना में करीब तीन लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगी कि घटना को लेकर पीड़ित सुनील राम ने बताया कि बुधवार की देर रात को घर में लगे बिजली के बोर्ड से अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली से आग लगने के कारण आसपास के लोग भयभीत होकर आग बुझाने से डर रहे थे। कुछ देर के बाद जब विभाग को सूचना देकर बिजली काटी गयी इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ित ने बताया कि घर में रखे तीस हजार रुपये नगद के अलावे धान, चावल, कपड़े,लकड़ी से बने फर्नीचर समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया। वहीं घटना को लेकर सीओ रमन कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर जांच कर उचित मुआवजा दिया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को हांसा में अपने जले घर को देखते अग्निपीड़ित।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/raniganj/news/lightning-short-circuit-fires-3-homes-loss-of-three-lakhs-128100569.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ