Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया तो मुखिया ने पिता व भाई के हाथ बांध उनके सामने ही युवक को मार डाला

पिछले पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर जगदीशपुर के छोटकी कोला पोखर मोड़ के पास शनिवार रात को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक शेखर यादव (25) कोला नारायणपुर गांव के प्रदीप यादव का बेटा था। वह कोलकाता में गाड़ी चलाता था और दुर्गा पूजा में घर आया था।

शेखर की हत्या का आरोप सैनो पंचायत के मुखिया भैरो यादव व उसके बेटे समेत 6 लोगों पर लगा है। आरोपी और पीड़ित पक्ष गोतिया हैं। पिता और भाई की मौजूदगी में शेखर को लाठी, रॉड, राइफल के कुंदे व हॉकी स्टिक से पीटा गया। वारदात के समय आरोपियों ने शेखर के पिता प्रदीप यादव और भाई मनीष यादव के हाथ बांध दिए थे।

इलाज के दौरान आधी रात को जख्मी शेखर की मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पिता प्रदीप यादव ने रिश्ते में गोतिया के चाचा व मुखिया भैरो यादव, उसके दोनों बेटे सोनू यादव व दुर्गा यादव, अशोक यादव, अरविंद यादव व सिट्टू यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। उन्हाेंने आराेप लगाया है कि पिछले पंचायत चुनाव में वाेट नहीं देने के कारण मुखिया ने दुश्मनी पाल रखी थी।

15 नवंबर को भी युवक व परिजनों संग हुई थी मारपीट

युवक के पिता प्रदीप यादव ने आराेप लगाया कि 15 नवंबर को भी उक्त लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट की थी, जिसमें बेटे मनीष को चोट आई थी। शेखर ने उक्त लोगों के खिलाफ जगदीशपुर थाने में केस दर्ज कराया था। मैं, मनीष और शेखर दवा लेकर शनिवार की रात जगदीशपुर से घर लौट रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेखर यादव की फाइल फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/if-the-panchayat-did-not-vote-in-the-elections-the-chief-tied-the-hands-of-father-and-brother-and-killed-the-young-man-in-front-of-him-128010593.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ