Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

छह करोड़ से कुशीदा सड़क पर बनेगा आरसीसी पुल

आजमनगर कुशीदा नव निर्माणाधीन सड़क पर पीएमजीएसवाई आरआरपी (टू) योजना से 6 करोड़ की लागत से दो उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा। उक्त आशय की जानकारी मनिहारी डिवीजन के जेई आरसी राम ने दी। जानकारी के मुताबिक आजमनगर कुशीदा सड़क के बीच बुधौलमनी महेशपुर के समीप उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा।

मालूम हो इस जगह पर पूर्व में कलवर्ट हुआ करता था। जो वर्ष 2017 की बाढ़ में ध्वस्त हो जाने के बाद आवागमन भी सुविधाजनक नहीं रह गया था। यहां अब आजमनगर वाया सितलमनी गायघट्टा सड़क के क्रमशः बलिपाड़ा गांव के नजदीक तथा बुधौलमनी गांव के पास दो जगहों पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। गौरतलब हो बीते दिन इसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, एमएलसी अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया था‌।

इस दौरान एनडीए के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने कहा आजमनगर-कुशीदा प्रधानमंत्री सड़क में बुधौलमनी महेशपुर के समीप 6 करोड़ की लागत से दो अरसीसी पुल का निर्माण होगा। वहीं एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा उक्त सड़क पर दोनों जगहों पर पुल निर्माण होने से दर्जनों पंचायत के लोगों को भी आवागमन के रास्ते सुविधा प्रदान होगी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र,जदयू जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता राजकुमार केसरी, महेशपुर मुखिया नीलम सिंह, पूर्व मुखिया अक्षय सिंह, मुखिया धीरेन कर्मकार,राजश्री पांडेय, मोहम्मद सलाम, तैमूर हुसैन, लालू यादव, जिला परिषद अब्दुल सुभान, रामजी केसरी, पिंटू कुमार मल्लिक, जदयू,युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार पोद्दार, डोमा राय, श्याम केसरी, लालजी केसरी, जेई रामचंद्र राम, अतिकुल,आदि कई लोग मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RCC bridge to be built on Kushida road with six crore


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/azamnagar/news/rcc-bridge-to-be-built-on-kushida-road-with-six-crore-128046281.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ