Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना सिटी (पटना साहिब) सिर्फ सिखों का ही नहीं है :-राकेश कपूर

पटना सिटी (पटना साहिब)   सिर्फ सिखों का ही नहीं है :-राकेश कपूर 

पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने व्यान जारी कर कहा है कि सरकार सारण व वैशाली जिलों की पटना सिटी में पड़ने वाली जमीनों को पटना नगर निगम मे समाहित करने के प्रयास में लगी है लेकिन धर्म विशेष पर ज्यादा ध्यान देते हुए चिमनी घाट को कंगन घाट गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर घोषित करने के प्रयास में लग गयी है। यह पटना सिटी के गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ़ है।
गंगा की धारा में बदलाव की वजह से जिले की सीमाओं में भी बदलाव हो गया है। इससे विवाद भी उत्पन्न हुआ। अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि भौगोलिक रूप से जिस जिले में जो हिस्सा गया है, वह अब उसी का हिस्सा रहेगा। इसका असर चिमनी घाट (जिसे इन दिनों कंगन घाट कहा जाने लगा है) पर भी पड़ा है। वह अब पटना जिला का हिस्सा रहेगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कंगन घाट में विशेष दिलचस्पी है। कहा जाता है कि सिखों की मांग पर प्रशासन ने इसका नाम चिमनी घाट से बदलकर कंगन घाट कर दिया है। यद्यपि इसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। 
प्रशासन द्वारा सिखों को खुश करने की नीति समझ से परे है। पटना सिटी (पटना साहिब)   सिर्फ सिखों का ही नहीं है। इस पर यहां रहने वाले हिन्दू, मुस्लिम सबों का अधिकार है। प्रशासन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए। 
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ