पटना सिटी (पटना साहिब) सिर्फ सिखों का ही नहीं है :-राकेश कपूर
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने व्यान जारी कर कहा है कि सरकार सारण व वैशाली जिलों की पटना सिटी में पड़ने वाली जमीनों को पटना नगर निगम मे समाहित करने के प्रयास में लगी है लेकिन धर्म विशेष पर ज्यादा ध्यान देते हुए चिमनी घाट को कंगन घाट गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर घोषित करने के प्रयास में लग गयी है। यह पटना सिटी के गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ़ है।

प्रशासन द्वारा सिखों को खुश करने की नीति समझ से परे है। पटना सिटी (पटना साहिब) सिर्फ सिखों का ही नहीं है। इस पर यहां रहने वाले हिन्दू, मुस्लिम सबों का अधिकार है। प्रशासन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com