Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धूप खिलने से मिली थाेड़ी राहत, अभी माैसम में नहीं होगा कोई बदलाव

धूप खिलने से ठंड से लाेगाें काे राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में माैसम में काेई खास बदलाव नहीं हुआ है। पटना का तापमान शनिवार के बराबर रहा। अन्य जिलों में भी कोई खास गिरावट नहीं दर्ज हुई। मौसमविदों का कहना है कि आने वाले 48 घंटे में कोई खास बदलाव की संभावना भी नहीं दिख रही है।

गया सबसे ठंडा शहर रहा, जिसका तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जाे सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

पटना तरामंडल सबसे अधिक प्रदूषित इलाका
राजधानी के लाेग लगातार प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। रविवार को एक्यूआई लेवल 329 रहा। सबसे अधिक प्रदूषित एरिया तारामंडल है, जहां का एक्यूआई लेवल 380 रहा। ईको पार्क के पास एक्यूआई लेवल 312, बीआईटी मेसरा के पास 298, दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास 359 और पटना सिटी के पास 304 रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना का सबसे अधिक प्रदूषित एरिया तारामंडल है, जहां का एक्यूआई लेवल 380 रहा।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/there-was-some-relief-from-sun-blossom-there-will-be-no-change-in-the-mass-128059474.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ