Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मजदूर।

मजदूर।

कोई तो  होगें मजदूरों की महफिल में आने वाले,
समीप से देखें होगें उनके  पैरों के गहरे-गहरे छाले।

आंसुओं से सरगम की साज बजती है,
कोरोना, गरीबी की गूंज होती है मौत के हवाले,

प्रसव के बाद जिन्होंने यात्रा जारी रखी, तपन में,
रूठ गये तकदीर से उनके रोटी के निवाले।

पसीना बेचकर अपना परिवार सजाया था, कभी,
शहर से लौट गये हैं वो आपकी जिंदगी सजाने वाले।

खैर है गांव के दरवाजे खुले रह गये उनके लिये,
लेकिन कब तक खुल पायेंगे उनके परवरिश के ताले।

खता किश्मत से हुई या  खता  दीनता से हुई,
यहाँ कुआं वहाँ खाई है, वो सम्हले या सम्हालें।

राजेश कुमार, जबलपुर, म.प्र.।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ