Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सुरंगमा कला केंद्र के कार्यक्रम में देर रात तक श्रोता झूमते रहे

वर्ष-2020 की विदाई एवं आने वाले वर्ष की मंगलकामना को लेकर सुरंगमा कला केंद्र की ओर से मिठनपुरा स्थित एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। शुरुआत संस्था की निदेशिका पुष्पा प्रसाद के गीत तेरी यादों की बरसात में... से हुई।

उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया। डॉ. प्रसाद ने कहा, हम लोग 2021 में जा रहे है, लेकिन उत्सव मनाने में सावधानी बरतनी होगी। फिर गीतों का सिलसिला शुरू हुआ। डॉ. भारद्वाज के गीतों पर सभी श्रोता मुग्ध हुए। संजीव कुमार व निर्मल खन्ना देर रात तक श्रोताओं को झुमाते रहे।

युवा कलाकार शारश्वत की प्रस्तुति को सराहा गया। डॉ. वंदना विजय लक्ष्मी ने शानदार प्रस्तुति दी। पंकज धीर ने भी प्रस्तुति दी। माैके पर पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, संजय पंकज, मधु उपाध्याय, वीके उपाध्याय, संजीव साहू, आशा सिन्हा व अवधेश प्रसाद, वादक कलाकार निर्मल खन्ना, विनय कुमार व अनिल कुमार थे। संचालन संजीव कुमार ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Listeners kept on chanting till late night in the program of Tunnelama Kala Kendra


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/listeners-kept-on-chanting-till-late-night-in-the-program-of-tunnelama-kala-kendra-128064461.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ