Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जमुई में मोकामा के युवक को अपराधियों ने जिंदा जलाया, जंगल में मिला अधजला शव

अपराधियों ने माेकामा निवासी रविन्द्र साहनी काे मोपेड से उतारा और सड़क से नीचे जंगल की ओर ले जाकर उसे जिंदा जला दिया। घटना भगवान महावीर की जन्मस्थली क्षत्रिय कुण्डग्राम जाने वाली सड़क की है। 29 वर्षीय रविन्द्र छुहाराें और किशमिश की फेरी करता था। युवक का अधजला शव जंगल में घुटनाें और हाथों के बल पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस काे सूचना दी।

माैके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से लगभग 30 फीट दूर लावारिस माेपेड मिली। मोपेड में लाउडस्पीकर लगा था, जिससे यह पता चला कि वह किसी फेरीवाले की है। उसमें लगी चाबी रिंग में एक कागज में मोबाइल नंबर लिखा था। डिक्की में युवक का आधार कार्ड भी मिला जिससे उसकी पहचान हुई। चाबी रिंग से मिले नंबर पर जब कॉल किया ताे नंबर मृतक की मामी का था और उसने मृतक की पहचान की।

सुबह 11 बजे तक जलते शव से निकल रहा था धुआं
रविवार सुबह करीब 11:00 बजे पहाड़ी के 3 किमी की चढ़ाव पर सड़क किनारे लोगों ने शव देखा। शव से धुआं निकल रहा था। लोगों की सूचना पर एसएसबी जवानों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी।

पत्नी दानापुर और रविंद्र रहता था लखीसराय, तीन बच्चे हैं
रविंद्र को दो लड़का और एक लड़की भी है। मृतक की पत्नी अपने मायके दानापुर में 2 माह से रह रही है। वह हम लोगों के साथ लखीसराय के गोसाई मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है। सभी छुहाड़ा, किसमिस बेचते हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की गुत्थी सुलझेगी। मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग का भी प्रतीत हो रहा है।
प्रमोद कुमार मंडल, एसपी, जमुई

लखीसराय में मामी के साथ रहता था, घूम-घूमकर बेचता था छुहारे और किशमिश
पुलिस ने जब नंबर पर कॉल किया तो मामी बबीता देवी एवं कविता देवी ने युवक की पहचान मोकामा के घोसवरी थाना के पैहलादपुर गांव निवासी अधीन साहनी के पुत्र रविन्द्र साहनी के रूप में की। वे लोग लखीसराय के गोसाई मोहल्ला में किराए के मकान में रहकर छुहारा-किशमिश की फेरी करते हैं।

रविन्द्र भी दूसरे जिले में जाकर यही काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव घुटने के बल झुका हुआ और दोनों हाथ एक दूसरे से जुड़ा था, मानो वह किसी से विनती कर रहा हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर घुटनों के बल मिला रविंद्र का शव पूरी तरह जला हुआ और दोनों हाथ प्राणों की भीख मांगते हुए अवस्था में हैं, फोटो इसलिए दिखा रहे ताकि यह पता चल सके कि दरिंदगी किस हद तक की गई।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/mokama-youth-burnt-alive-in-jamui-half-dead-body-found-in-forest-128059671.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ