मिठनपुरा राेड में तेज रफ्तार बाइक ने बेला में तैनात सुपरवाइजर को मारी ठोकर, मौत

मिठनपुरा-पानीटंकी चाैक राेड में तेज गति से बाइक चलाने वाले हुल्लड़बाज युवकाें की करतूत से बुधवार काे बेला स्थित एक मिल के सुपरवाइजर 45 वर्षीय चंद्रभूषण तिवारी की माैत हाे गई। वह उप्र के देवरिया मदनपुर बहराज तिवरियापुर निवासी थे। मंगलवार शाम वह पैदल ही जा रहे थे। इसी दाैरान तेज गति से बाइक चला रहे युवक ने उन्हें ठाेकर मार दी।

गंभीर रूप से जख्मी हाेने के बाद एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में बुधवार काे उनकी माैत हाे गई। इस माह क्लब राेड में तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकाें ने तीसरी बड़ी दुर्घटना काे अंजाम दिया है, जबकि ठाेकर मारने की एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हाे चुकी हैं। जिसमें पांच लाेग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

सुपरवाइजर की माैत काे लेकर रिश्तेदार ब्रजेश तिवारी ने मेडिकल में पुलिस को बयान दर्ज कराया है। उन्हाेंने बताया, बहनोई चंद्रभूषण तिवारी बेला की एक मिल में सुपरवाइजर थे। मंगलवार शाम छह बजे के करीब वे बेला से पानी टंकी चौक पर चाय पीने जा रहे थे।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवकाें ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने से उन्हें धक्का मारा, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
क्लब रोड में एक साथ तेज गति में 2-3 बाइक को देखते ही सहमकर सड़क से हट जाते हैं राहगीर
क्लब राेड में अक्सर तेज रफ्तार बाइक सवार के कारण दुर्घटना हाेती है। इस राेड में एक साथ दाे से तीन बाइक पर सवार युवक तेज गति में इस तरह निकलते हैं कि राहगीर सहमकर खुद सड़क छाेड़ देने काे विवश हाे जाते हैं। 4 दिसंबर काे शेरपुर में दिनेश तिवारी काे तेज गति में ठाेकर मारी थी। इससे उनका पैर टूट गया और गंभीर रूप से जख्मी हाे गए।

दाे सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहे। इससे पहले मिठनपुरा कलब राेड में पांडेय गली के मुहाने पर तेज रफ्तार बाइक सवाराें में ही टक्कर हाे गई थी। इसमें दाेनाें बाइक पर सवार तीन लाेग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। पांडेय गली के मुहाने पर ही दूसरी घटना अगले दिन हुई थी, जिसमें दाे युवक जख्मी हाे गए थे।

तेज रफ्तार बाइक सवाराें काे पकड़ने के लिए बरती जाएगी सख्ती
तेज रफ्तार बाइक सवाराें काे पकड़ने के लिए लगातार वाहन जांच की जाती है। जांच में और सख्ती बरती जाएगी। नई उम्र के लड़के घर से बाइक लेकर जब निकलते हैं ताे उसी वक्त अभिभावकाें काे भी उन्हें राेकना चाहिए। -जयंत कांत, एसएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/a-speeding-bike-hit-the-supervisor-posted-at-bela-in-mithanpura-raid-death-128071505.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ