Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अशोक राजपथ पर राजपुर पुल से गोलघर तक हटाया अतिक्रमण

गोलघर से राजापुर पुल तक अशोक राजपथ से अतिक्रमण हटाया गया है। पाटलीपुत्र अंचल क्षेत्र में चलने वाले अतिक्रमण हटाव अभियान के दौरान दानापुर डीसीएलआर रवि राकेश ने अशोक राजपथ इलाके के दुकानदारों को फुटपाथ मुक्त रखने का निर्देश दिया। इस दौरान बांस-बल्ला जब्त करने के साथ अतिक्रमणकारियों से 44900 रुपए जुर्माना वसूला है।

वहीं बांकीपुर अंचल में संयुक्त टीम ने 23000 जुर्माना वसूलने के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बुधवार को कुल 67900 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ133 होर्डिंग-बैनर, पोल-रैंप हटाने की कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के मुताबिक 28 नवंबर से अबतक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 579500 जुर्माना वसूलने के साथ 12 स्थाई संरचना, 83अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। यह अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा।

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 14 सितंबर 2019 से अबतक अतिक्रमण के दौरान 26446050 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ 165 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसके साथ ही अबतक 1874स्थायी संरचना और 3732 अस्थाई संरचना हटाए गए हैं। वहीं, अवैध पार्किंग से 11633000 रुपए जुर्माना की वसूली हुई है।

अतिक्रमण से मुक्त करा ये जाने वाले जमीन पर संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश डीएम, एसएसपी और एसपी को दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/encroachment-on-ashok-rajpath-from-rajpur-bridge-to-golghar-removed-128004966.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ