Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला सहित चार हुए जख्मी, दिया आवेदन

ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। एक पक्ष घायल महिला ने ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदनकर्ता रंभा देवी पति विजय झा ने बताया कि शाम को तकरीबन 5:00 बजे ट्रैक्टर चलाते हुए सजन यादव यादव के छोटे बेटे अंगद यादव गांव के दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा आने के क्रम में मेरे घर के सामने नवनिर्मित दीवाल में ठोकर मार दी।

इस पर मेरे देवर मोहन झा पिता भूवनेश्वर झा ने उनको समझातें हुए कहा कि यह ग्रामीण सड़क हैं कोई हाईवे नहीं। 10 मिनट बाद एक मोटरसाइकिल से जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19जे3088 पर सवार होकर विपक्षी रोशन यादव, संतोष यादव, अंगद यादव एंव कोशल यादव पिता विजय यादव मेरे घर के सदस्यों को जो जहां मिला वहीं से मारना शुरू कर दिया।

करीब 10 मिनट बाद उपरोक्त विपक्ष अपने अन्य ग्रामीण सजातीय सहयोगियों तथा संतोष यादव के अलावे दस अन्य बदमाश हथियार के साथ हमारे घर पर पहुंच कर जानलेवा हमला करने लगा। महिला ने बताया कि मेरे साथ अश्लील कर जेवर छीन ली।

उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान मेरे पति विजय झा ,देवर मोहन झा, बेटे अभिषेक कुमार जख्मी हो गए। मेरा दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया। घटना की पूरी जानकारी थाना अध्यक्ष को दिया गया। जिसके बाद देर शाम घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस की डांट फटकार सुनकर वापस विपक्षी चले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four injured, including one woman in fight between two parties, application


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/four-injured-including-one-woman-in-fight-between-two-parties-application-127974205.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ