
ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत के सुगमा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। एक पक्ष घायल महिला ने ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदनकर्ता रंभा देवी पति विजय झा ने बताया कि शाम को तकरीबन 5:00 बजे ट्रैक्टर चलाते हुए सजन यादव यादव के छोटे बेटे अंगद यादव गांव के दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा आने के क्रम में मेरे घर के सामने नवनिर्मित दीवाल में ठोकर मार दी।
इस पर मेरे देवर मोहन झा पिता भूवनेश्वर झा ने उनको समझातें हुए कहा कि यह ग्रामीण सड़क हैं कोई हाईवे नहीं। 10 मिनट बाद एक मोटरसाइकिल से जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-19जे3088 पर सवार होकर विपक्षी रोशन यादव, संतोष यादव, अंगद यादव एंव कोशल यादव पिता विजय यादव मेरे घर के सदस्यों को जो जहां मिला वहीं से मारना शुरू कर दिया।
करीब 10 मिनट बाद उपरोक्त विपक्ष अपने अन्य ग्रामीण सजातीय सहयोगियों तथा संतोष यादव के अलावे दस अन्य बदमाश हथियार के साथ हमारे घर पर पहुंच कर जानलेवा हमला करने लगा। महिला ने बताया कि मेरे साथ अश्लील कर जेवर छीन ली।
उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान मेरे पति विजय झा ,देवर मोहन झा, बेटे अभिषेक कुमार जख्मी हो गए। मेरा दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया। घटना की पूरी जानकारी थाना अध्यक्ष को दिया गया। जिसके बाद देर शाम घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस की डांट फटकार सुनकर वापस विपक्षी चले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/four-injured-including-one-woman-in-fight-between-two-parties-application-127974205.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com