Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

पस्तपार पुलिस क्षेत्र के एनएच-106 स्थिति सखुआ बजरंगबली स्थान के समीप मंगलवार की रात गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रही पस्तपार पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को देसी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी परशुराम दास ने बताया मंगलवार की रात पुअनि लाला कुमार, सअनि अरविंद पासवान गश्ती कर रहे थे।

इसी दौरान सखुआ बजरंगबली स्थान के समीप वाहन जांच में मधेपुरा भर्राही ओपी की तरफ से बाइक पर तीन युवक को आते देख रोका गया। पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ तीनों बदमाश भागने लगे। जिसका पीछा कर तालाशी ली गई तो सोनू कुमार के कमर से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। रमण कुमार के जेब से दो गोली बरामद हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पूछताछ के क्रम में रमण कुमार सिंह पिता शंभू प्र.सिंह, जीतापुर मुसहरनिया टोला वार्ड सं. 6 थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा, सोनू कुमार यादव पिता राजकुमार रमण, चांदनी चौक-पड़रिया ओपी भर्राही, जिला मधेपुरा, मो.दिलशाद पिता मो.मंजूर जीतापुर सोनबर्षा टोला थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बताया है। शिविर प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों को रिपोर्ट दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में सहरसा भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three miscreants arrested with loaded desi katta and two live cartridges


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/three-miscreants-arrested-with-loaded-desi-katta-and-two-live-cartridges-127974212.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ