
बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी पंचायत अंन्तर्गत वार्ड सं. 9 निवासी 38 वर्षीय पुलकित पासवान की मंगलवार देर रात करीब 10 बजे लहुलुहान हालत में गम्हरिया पंचायत के हरकुट्टा मुसहरी बहियार से शव बरामद होने से ओपी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बैजनाथपुर ओपी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त मामले की जानकारी मृतक परिजनों को फोन कर दिया गया। बुधवार की सुबह ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
इस दौरान परिजनों ने बताया मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हरकुट्टा मुसहरी पूजा में शामिल होने गए थे। जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। जिसके बाद रात्रि करीब 10 बजे पुलिस ने फोन कर पुलकित पासवान की चाकू गोद कर हत्या कर देने की सूचना मिली। मृतक के दाएं तरफ छाती पर चाकू मारने की निशान मिले हैं।
हत्या उक्त मामले में मृतक की पत्नी शोभा देवी द्वारा लिखित आवेदन सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी को देकर पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद के कारण दो लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है। जिसमें मधेपुरा जिला के घैलाढ थाना क्षेत्र के महुआ निवासी विश्व प्रकाश भारती व बेड़वा निवासी राजेंद्र यादव को हत्यारोपी बनाया गया है।
मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शोभा देवी सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया मृतक की पत्नी द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में संलिप्त लोगों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/saharsa/news/dead-body-thrown-in-bahiyar-after-killing-35-year-old-man-127974200.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com