
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद की रिक्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 06 दिसंबर रविवार को एक पाली में 10 बजे से 12 बजे तक संचालित होगी। जिसके विधि व्यवस्था एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके लिए जिले में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रामाधीन महाविद्यालय 550, इस्लामिया उच्च विद्यालय 400, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय 300, डीएम उच्च विद्यालय 400 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में 300 परीक्षार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जोनल मजिस्ट्रेट में खनिज विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे उड़नदस्ता दल के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारीराजीव कुमार एवं वरीय उप समाहर्ताअमित कुमार को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में अवश्य पहुंच जाना है, अन्यथा परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों के 500 परिधि में धारा 144 लागू
सभी परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस अवधि में संबंधित क्षेत्रों में फोटो स्टेट मशीन दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है। सभी केंद्र अधीक्षक जोनल दंडाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ 5 दिसंबर को 12 बजे समाहरणालय के मंथन सभागार में परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिए एक बैठक बुलाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर चार स्तरीय व्यापक सुरक्षा के लिए दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा मोबाइल कैलकुलेटर या अन्य किसी प्रकार का डिवाइस उपकरण ले जाने की सख्त मनाही है ।परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं देने की आदेश दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/shekhapura/news/1950-candidates-will-participate-at-5-exam-centers-127981161.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com