
दरौंदा बाजार स्थित इंडिया वन की एटीएम का कैश बॉक्स काटने के मामले में पुलिस ने फील्ड एग्जीक्यूटिव राजवंशीनगर निवासी अनुज कुमार श्रीवास्तव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताते हैं कि एटीएम में घटना से दो दिन पहले 9.60 लाख रुपए डाले गए थे। यह एटीएम पिपरा के दिनेश प्रसाद राय के मार्केट में 4 साल से लगी है। 4 साल में एटीएम की सुरक्षा के लिए ना तो कंपनी की तरफ से कोई गार्ड रखा गया है और न ही कोई अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था हुई। जोनल मैनेजर रजनीकांत ने बताया कि एटीएम की सुरक्षा कैमरा सिक्योरिटी सिस्टम से है। इंडिया वन एटीएम कंपनी के जोनल मैनेजर ने बताया कि जिले में इंडिया वन की एटीएम 42 हैं। कहीं भी गार्ड नहीं दिया गया है। वहां लगे कैमरे ही एटीएम की निगरानी करते हैं। यह पहला मामला है जहां एटीएम काटकर रुपए की चोरी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन रात में एटीएम का शटर बंद हो जाता है। गैस कटर से काटकर एटीएम का बोल्ट तोड़ा गया है। प्रथम दृष्टया देखने से यह प्रतीत होता है कि एटीएम से पैसे की चोरी नहीं हुई है। दिल्ली से स्टाफ बुलाया गया है। कैश काउंटिंग के बाद ही पता चल पाएगा की एटीएम में रखे गए रुपयों में से कितने की चोरी हुई है।
दरौंदा पहुंची फोरेंसिक टीम
सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित दरौंदा दरौंदा बाजार स्थित इंडियन नंबर वन एटीएम काटने के मामले को लेकर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। गुरुवार को पटना से आई टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की। गौरतलब हो कि मंगलवार को इंडिया नंबर वन की एटीएम की चोरी की घटना को लेकर एसपी अभिनव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/india-ones-atm-has-not-been-guarded-for-4-years-128047076.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com