सिहो- दरधा रोड में तितरा चौक के पास बदमाशों ने एक कूरियर डिलीवरी बॉय से लूटपाट की। बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित से पिस्टल के दम पर 35 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने मंगलवार को देर शाम सकरा थाने में पुलिस से शिकायत की है। वह सकरा के खासपट्टी यदुनाथपुर का रहने वाला सत्यम कुमार है।
इधर, राहगीर को लोहे के रॉड से किया घायल, लूटी स्कूटी
नरसिंहपुर मवि के पास मंगलवार की रात आठ बजे अपराधियों ने राहगीर को लोहे के रड से मार कर सिर फोड़कर घायल कर दिया। जब राहगीर गिरा तो उसकी स्कूटी लेकर भाग गए। उसके बाद उक्त राहगीर दौड़ते हुए अपने घर पहुंचकर घरवालों को आपबीती बताई।
उक्त राहगीर की पहचान छपरा मेघ निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीण राजेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण घायल व्यक्ति को लेकर सीएचसी में इलाज करवाया। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार को मोबाइल पर सूचना दी। उसके बाद थाना में स्कूटी लूट और जानलेवा हमले की लिखित शिकायत की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/35-thousand-looted-on-pistol-force-from-delivery-boy-of-courier-company-128067728.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com