Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

इशाकचक में घर की आलमारी ताेड़ रहे 2 चाेर रंगेहाथ धराए

इशाकचक मोहल्ले के पानी टंकी के नजदीक प्रियम राज के घर रविवार देर रात बदमाशाें ने चाेरी की कोशिश की। अलमारी तोड़ने के दौरान आवाज हुई ताे प्रियम जग गए। चोरों को रोकने की काेशिश की तो उसने हथियार के बट से माथे पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका माथा फट गया।

शोर मचाने के बाद घरवालों ने भाग रहे दोनों चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। बाद में मोहल्ले में गश्ती कर रही पुलिस टीम को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की। ये कबाड़ी टोला का मो. हुसैन और उसका चचेरा भाई परवेज खां है।

पुलिस ने चोरों के जेब से मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी हैं। हुसैन लोदीपुर में हुए एक वारदात में पकड़ा गया था। जबकि परवेज पूर्व में भी चोरी कांड में पकड़ा गया था। पुलिस ने दाेनाें का कोरोना जांच व मेडिकल टेस्ट कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से मुंगेर भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The house shelters in Ishaqchak are kept alive, two houses are red-handed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/the-house-shelters-in-ishaqchak-are-kept-alive-two-houses-are-red-handed-128064390.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ