ओपी पुलिस ने क्षेत्र के चनका गांव से दो युवक को देसी बंदूक व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चनका गांव के वार्ड 4 में गांव के बगल में हीं ग्रामीणों ने ग्रामीण नहर में छठ घाट बनाकर उसे सजाकर छठ पूजा कर रहे थे। शुक्रवार की संध्या अर्घ्य के बाद उक्त छठ घाट पर चनका पंचायत के हीं श्रीनगर सहायक थाना क्षेत्र के खुट्टी धूनैली गांव के सुरेन यादव का पुत्र रूपेश यादव सजे छठ घाट पर तोड़-फोड़ करने लगा।
छठ घाट को उजाड़ने का कारण पूछने पर रूपेश ने ग्रामीणों को धमकाते हुए दस मिनट में दिखा देने की बात कहकर वहां से चल दिया। छठ घाट से सभी ग्रामीण जब घर पहुंचे हीं थे कि चंपानगर ओपी क्षेत्र के सोनापुर गांव के कैलाश यादव का पुत्र राहुल यादव तथा लीलानंद यादव का पुत्र नीतीश कुमार यामहा पर सवार होकर चनका गांव आया तथा गोपाल यादव के दरवाजे पर बाइक रोक दिया एवं बाइक के पीछे बैठे नीतीश ने बाइक से उतरकर हाथ में रखे बंदूक गोपाल यादव के ऊपर तान दी। इतने में गोपाल यादव के भाई, भतीजे एवं पुत्र ने नीतीश एवं राहुल को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/purnia/news/two-arrested-with-country-gun-bike-also-seized-127936029.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com