Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों से तेजस्वी ने क्यों लगाया गला, वर्ग विभेद में फिर से धकेलना चाहता राजद

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा। कहा, मैं पूछना चाहता हूं तेजस्वी से कि माले को गले क्यों लगाया, क्या फिर से जंगलराज में धकेलना चाहते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग से तेजस्वी ने गले लगा लिया। उन्होंने कहा, एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। दूसरी तरफ हताश-बदहवास पार्टियों का गठबंधन है। राजद वर्ग विभेद में फिर से धकेलना चाहता है।

सत्ता की चाहत में जो मां-बाप को भूल गया
अनुराग ने कहा-सत्ता में आने से पहले ही जो अपने मां-बाप को भूल गए, वह जनता का क्या खयाल रहेंगे। क्या बिहार के लोग इनपर विश्वास करेंगे? आईना जितना साफ कर लें, चहरे का दाग साफ होने वाला नहीं। मां-बाप अपने बेटों से कहता है कि बेटा वोट डालने से पहले सोच लेना, कहीं वो ना आ जाये। मोदी जी ने बिहार के विकास का पूरा ध्यान दिया है। एनडीए गठबंधन बिहार को आगे ले जाने का काम करेगा। कहा-महंगाई पर विपक्ष को बोलने का हक नहीं है।

डबल इंजन की सरकार में काफी विकास हुआ
अनुराग ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में काफी विकास हुआ है। विकास दर साढ़े 11 फीसदी हुई है। अब बिहार में दो-दो एम्स हैं, दो केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, हर गंव तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है।

भास्कर डिजिटल के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब

अनुराग ठाकुर से जब पूछा गया कि भाजपा डर की राजनीति कर रही है, कभी कोरोना का डर दिखाकर वैक्सीन मुफ्त देने को चुनावी मुद्दा बना रही है ,तो कभी गब्बर आ जायेगा कहकर लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिला रही है। ये डर की राजनीति क्यों? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या बिहार के लोगों को यह जानने का हक नहीं है कि जो लोग नरसंहार करनेवालों के साथ, टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, उनका अतीत क्या है। क्या आज की युवा पीढ़ी को यह जानना नहीं चाहिए कि जो पिछले पंद्रह वर्षों में उन्होंने नहीं देखा, जो उनके माता-पिता देखा हैं, वह कैसा जंगल राज था। पोस्टर-होर्डिंग से भले ही लालू यादव और राबड़ी यादव जी का चेहरा हटा रहे हैं, लेकिन चेहरा हटाने से काम नहीं चलेगा। मानसिकता वही है। जैसे शोले फिल्म में डायलॉग बोलकर मां कहती थी कि बेटा सो जा, नहीं तो गब्बर आ जाएगा। उसी तरह से बिहार की मां कहेगी कि बेटा वोट ध्यान से देना, वर्ना फिर वो आ जाएगा।

एनडीए को ना वोट की कमी होगी ना सीटों की

अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि तेजस्वी यादव की सभा में जो भीड़ जुट रही है, उस भीड़ के डर से भाजपा चुनाव में डर की राजनीति कर रही है क्या? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा- मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं, आप तुलना करके देखिए। एनडीए की रैलियों में उससे ज्यादा भीड़ आ रही है। उत्साह की कोई कमी नहीं है। और एनडीए को ना वोट की कमी होगी ना सीटों की। हम पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बिहार में बनाएंगे और नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

चिराग जी का बिहार की राजनीति में कुछ नहीं

जब उनसे पूछा गया कि चिराग फैक्टर काफी असर करता दिख रहा है चुनाव में, आप क्या मानते हैं। तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिराग जी का बिहार की राजनीति में कुछ नहीं है, ना वो एनडीए के एलायंस पार्टनर हैं। इसलिए हमारे साथ आने का कोई सवाल खड़ा नहीं होता। मुझे लगता है कि राजद को बताना चाहिए कि लोजपा इनका साथी है या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेस वार्ता करते वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/tejashwi-yadav-targeted-by-bjp-anurag-thakur-in-his-press-conference-over-bihar-election-2020-127853862.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ