Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डायमंड रेफ्रिजरेशन में गोदरेज के ग्रीन एसी हब का शुभारंभ, छूट भी मिलेगी

खलीफाबाग चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के शोरूम डायमंड रेफ्रिजरेशन में मंगलवार को गोदरेज कंपनी का ग्रीन एसी हब का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कंपनी के ब्रांच मैनेजर गोपाल प्रसाद, एरिया मैनेजर सिराज एवं शोरूम के प्रोपराइटर इबरार ने फीता काटकर किया। गोपाल प्रसाद ने बताया कि ग्रीन एसी हब को कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया है। यह मेड इन इंडिया है।

यह एसी एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है और कम बिजली की खपत करता है। टॉप क्लास की टेक्नोलॉजी और क्वालिटी प्रोडक्ट होने के कारण यह प्रोडक्ट इस फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को अपनी ओर और आकर्षित करेगा। कंपनी ने क्विक सर्विस की भी व्यवस्था की है। प्रोपराइटर ने बताया कि गोदरेज की सभी उत्पादों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्रत्येक खरीदारी पर हैवी डिस्काउंट की भी योजना है।

पूजा उत्सव के लकी कूपन आपको दिलाएंगे उपहार, सोना-चांदी भी जीतें
दैनिक भास्कर पूजा उत्सव से जुड़े प्रतिष्ठानों में प्रत्येक खरीदारी पर आपको मिलेगा लकी कूपन। आपकाे बस इस कूपन को भरकर वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देना है। लकी ड्रॉ के माध्यम से कूपन निकालकर भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को मिलेगा दैनिक भास्कर की तरफ से फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, माइक्रोओवन, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन जैसे घरेलू इस्तेमाल में आने वाले ढेर सारे आकर्षक उपहार।

विजेताओं को दैनिक भास्कर कार्यालय में आमंत्रित कर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दैनिक भास्कर द्वारा डेनिम वर्ल्ड एवं प्लानेट फैशन और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आयोजित किए जानेवाले इस शॉपिंग एक्सपीरियंस में करें खरीदारी और त्योहारों के इस मौसम में खरीदारी के अपने अनुभव को बनाएं यादगार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Launch of Godrej's Green AC Hub at Diamond Refrigeration, discounts will also be available


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/launch-of-godrejs-green-ac-hub-at-diamond-refrigeration-discounts-will-also-be-available-127857086.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ