Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पूर्व विधायक किशोर मुन्ना ने प्रदेश अध्यक्ष से पूछा- भाजपा में रहूं या नहीं, मुझे बता दें; विरोध में लिखा पत्र, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत का मजाक

टिकट नहीं मिलने से नाराज़ पूर्व विधायक किशोर मुन्ना ने भाजपा पर कार्यकर्ताओं के मेहनत का मज़ाक़ उड़ाने का आरोप लगाया है। कहा कि पार्टी ने चुनाव लड़वाने का आश्वासन देकर कई कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी बहा दिया। पूरे कोसी क्षेत्र में भाजपा ने केवल दो सीट लेकर वर्षों से मेहनत करने वाले नेताओं-कार्यकर्ताओं की भारी उपेक्षा की है।

उन्होंने पार्टी नेतृत्व से पूछा है कि वे पार्टी में रहें या नहीं, यह उन्हें बता दिया जाए। मुन्ना ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल को पत्र लिखकर नाराज़गी प्रगट की है और उनसे आगे के लिए दिशानिर्देश मांगा है। कहा कि पार्टी ने जब जो कहा, बिना सवाल किए उसको स्वीकार किया। विगत विस चुनाव में भी मुझे बलि का बकरा बना दिया गया।

बेटिकट होते बागी बनीं बेबी, बोलीं-3 करोड़ में बेचा गया टिकट
मुजफ्फरपुर|टिकट कटने से नाराज बोचहां की निवर्तमान विधायक एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी बगावत पर उतर आई हैं। आरोप लगाया कि 3 करोड़ में टिकट बेचा गया। तीन दिन से पटना बुलाने के बाद टिकट लटका कर रखा गया। अगले दिन सीट वीआईपी को दे दी गई। भाजपा और वीआईपी दोनों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि महादलित का अपमान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former MLA Kishore Munna asked the state president - tell me whether or not to stay in BJP; Letter written in protest, said- mockery of workers' hard work


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/former-mla-kishore-munna-asked-the-state-president-tell-me-whether-or-not-to-stay-in-bjp-letter-written-in-protest-said-mockery-of-workers-hard-work-127818589.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ