संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ संगठन के विस्तार को लेकर जिला चेंबर आफ कॉमर्स ईकाई झाझा का विस्तारीकरण किया गया। जिसमें पहली बार दो महिला सदस्यों को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी। कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महासचिव रजनीश झा उर्फ पिंटू झा, कोषाध्यक्ष शिबलू माथुरी की उपस्थिति में गोपाल वर्णवाल, एजाज अंसारी को उपाध्यक्ष, राजेश राव सचिव, मिराज खान उप कोषाध्यक्ष, रंजीत माथुरी कार्यालय प्रधान, प्रफुलचंद्र त्रिवेद्वी, गोपाल प्रसाद यादव को कराधान उपसमिति, घनश्याम गुप्ता, जमाल अहमद को संगठन विस्तार उपसमिति, रमेश प्रसाद यादव, राजेश विश्वकर्मा को क्रय उपसमिति के पद पर
मनोनीत किया गया। इसके अलावे कार्यसमिति सदस्य में ममता कुमारी, जितेन्द्र मंडल, सतीश चंद्र वर्णवाल, दिवाकर माथुरी, संजीव कुमार बंका, राहुल को नियुक्त किया गया। रेलवे सबकमेटी के लिए लक्ष्मण झा और संजय साव को नियुक्त किया। इधर, अध्यक्ष तथा महासचिव ने बताया कि हर व्यवसाय से अलग-अलग लोगों को संगठन की जिम्मेवारी दी गयी है। संघ के विस्तारीकरण, व्यवसायियों के हित के लिए किया गया ताकि व्यवसायी को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है उसका समाधान संगठन की ओर से किया जाये।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/jhajha/news/gopal-varnwal-and-ejaz-ansari-became-the-vice-presidents-of-the-district-chamber-of-commerce-127815405.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com