Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतीय जनक्रांति दल को मिला हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस का साथ , बिहार में दुसरे और तीसरे चरण में सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी , देगी बिहार में विकल्प |

भारतीय जनक्रांति दल को मिला हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस का साथ , बिहार में दुसरे और तीसरे चरण में सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी , देगी बिहार में विकल्प |

 आज पटना के गौतम बुद्ध विहार , दरोगा राय पथ पर भारतीय जन क्रान्ति दल एवं हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस की  संयुक्त प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई | पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक वत्स ने बताया कि अभी तक सभी पार्टियां सिर्फ राजनीति करती आरही हैं जिसकी जरूरत नहीं है देश को चाहिए राष्ट्र नीति, जिसकी शुरुआत हमारी संस्था ने कर दी है हम राजनैतिक व्यवस्था को बदलने का कार्य कर रहें है जिसके तहत पुरे भारत में हमने समान विचारधारा वाली २२ दलों का एक संगठन  खड़ा किया है , जिसे हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस कहते है और राष्ट्रहित के लिए हम लोगों ने यह एलाइंस बनाया है | बिहार में हमने भारतीय जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक के साथ समझौता किया है |भारतीय  जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक के  राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त  मिश्र ने बताया कि हमारी पार्टी इस बार बिहार के बाकि बचे  विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के साथ उतरने जा रही है | बिहार में जितनी भी पार्टिया कार्य कर रही है या तो वो किसी खास जाती या परिवार की बपौती बनी हुई है , लेकिन हमारी पार्टी नं धन कुवेरों को और न ही किसी अपराधी को अपने दल की सदस्य बनती है | हमारी पार्टी ने अभी तक पहले चरण में ४२ लोगों को अपना सिम्बल प्रदान किया है और दुसरे एवं तीसरे चरण में बिहार के सभी सीटों पर हमारे प्रत्याशी रहेंगे जो एक स्वक्ष विकल्प राज्य को प्रदान करेगा | हमारी पार्टी बिहार में हुए ३० सालो की नाकामियों को दूर करेगीं हमने देखा है पिछले १५ सालो में विकास के नाम पर बिहार में केवल विनाश हुआ है जो संकट के समय स्पस्ट तौर पर दीखता है |   इस बार एक बदलाव पूरी जनता चाहती है जनता ने 15 साल के कुशासन और 15 साल के जंगल राज को देखा जिससे अब जनता उब चुकी है , तंग आ चुकी है जिसके कारण से एक परिवर्तन की चाहत रखती है इस कारण से हम लोग एक विकल्प के रूप में उभरने जा रहे हैं | भारतीय जन क्रान्ति दल डेमोक्रेटिक के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी ना तो भ्रष्टाचारी को और ना किसी देशद्रोही को अपनी पार्टी में जगह देगी हम स्वच्छ छवि के लोगों को टिकट देंगे और एक ईमानदार विकल्प के तौर पर आपके सामने रखेंगे हमारी पार्टी के सदस्य अगर चुनाव जीतते हैं तो भी आपके लिए काम करेंगे और नहीं जीतते हैं तो भी आपके लिए काम करेंगेहमारे सारे पार्टी के सदस्य संकल्पित होंगे और संकल्पित होकर एक शपथ पत्र आप के बीच रखेंगे जिससे जिसमें इस बात की जिक्र होगी कि अगर हमने यह कार्य नहीं किया तो मेरा इस्तीफा रहेगा | अलायंस के सहयोगी अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि हम लोग अगर सत्ता में आते हैं तो हमारी पार्टी जो भारत में लंबित मुकदमे हैं उन्हें समाप्त करेगी और लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ को कम करेगी | प्रेस वार्ता में हिंदुस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक वत्स, हिन्द क्रान्ति सेना के कमलेश त्रिपाठी, भारतीय जन क्रान्ति दल के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष डॉ पुरुषोतम कुमार उपस्थित थें|

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ