आखिर चुनाव में ही प्रत्याशी क्यों सक्रिय होतें है ?

नंदकिशोर यादव जी कांग्रेस व राजद के सहयोग से ही पहले चुनाव से लेकर अब तक का चुनाव जीतते रहें हैं। जीत का फासला पिछले चुनाव से बढ़ता ही रहा है। कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ता की अवहेलना कर कमजोर प्रत्याशी चुनाव में दिया जिसकी वजह से इनकी जीत आसान होती रही है।
कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हार के बाद सो जाते हैं। वे भाजपा विधायक की कमजोरियों और गलत क्रियाकलापों को उजागर नहीं करते हैं। लेकिन चुनाव आते ही फिर चुनाव में उतर जाते हैं। अब आप बताएं कि ऐसे प्रत्याशियों को कोई वोट क्यों दें ?
कभी इस विधान सभा क्षेत्र में मजबूत रही कांग्रेस को अगर फिर से वापसी करनी है तो प्रत्याशी चयन में चेहरा व जाति देखकर नहीं बल्कि उनके राजनीतिक कार्यो की समीक्षा कर ही उनका चुनाव करें।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com