
विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया पर भदवा भारी पड़ रहा है। तीसरे दिन बुधवार को भी किसी अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी दाेपहर 3 बजे तक नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे।
उधर, नामांकन पत्रों की खरीद के लिए अभ्यर्थी व उनके समर्थकों का कमिश्नरी के नाजिर कार्यालय में आना-जाना जरूर रहा। तीसरे दिन स्नातक निर्वाचन के लिए 4 तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए निवर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह ने नामांकन पर्चे की खरीद की। तीन दिनों में अब तक तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 तथा स्नातक निर्वाचन के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। अब तक कुल 18 पर्चे खरीदे गए, लेकिन किसी अभ्यर्थी ने दाखिल नहीं किया है।
निर्वाचन अधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अगले 5 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे तथा मतगणना 12 नवंबर को होगी।
इन्होंने खरीदा नामांकन पर्चा
शिक्षक निर्वाचन के लिए - संजय कुमार सिंह और स्नातक निर्वाचन के लिए प्रेम कुमार पासवान, कौशल किशोर, जालंधर भक्त व मनीष मोहन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/five-candidates-took-the-nomination-for-tirhut-teacher-graduate-election-even-on-the-third-day-127769134.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com