Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तिरहुत शिक्षक-स्नातक निर्वाचन को तीसरे दिन भी नामांकन नहीं, पांच अभ्यर्थियों ने लिया पर्चा

विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया पर भदवा भारी पड़ रहा है। तीसरे दिन बुधवार को भी किसी अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल नहीं किया। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी दाेपहर 3 बजे तक नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे।

उधर, नामांकन पत्रों की खरीद के लिए अभ्यर्थी व उनके समर्थकों का कमिश्नरी के नाजिर कार्यालय में आना-जाना जरूर रहा। तीसरे दिन स्नातक निर्वाचन के लिए 4 तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए निवर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह ने नामांकन पर्चे की खरीद की। तीन दिनों में अब तक तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 तथा स्नातक निर्वाचन के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। अब तक कुल 18 पर्चे खरीदे गए, लेकिन किसी अभ्यर्थी ने दाखिल नहीं किया है।
निर्वाचन अधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अगले 5 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे तथा मतगणना 12 नवंबर को होगी।
इन्होंने खरीदा नामांकन पर्चा
शिक्षक निर्वाचन के लिए - संजय कुमार सिंह और स्नातक निर्वाचन के लिए प्रेम कुमार पासवान, कौशल किशोर, जालंधर भक्त व मनीष मोहन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five candidates took the nomination for Tirhut teacher-graduate election even on the third day


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/five-candidates-took-the-nomination-for-tirhut-teacher-graduate-election-even-on-the-third-day-127769134.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ