
तीन दिनों के अंदर अररिया में सरकारी व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली घटना दूसरी बार घटी। बीते सोमवार को ही जीरोमाइल से निकल क्षतिग्रस्त पुल पर पुलिस वालों ने एक प्रसव पीड़िता की गाड़ी को जाने नहीं दिया था। जिसके कारण पीड़िता दर्द को सहन नहीं कर पाई और उसे सड़क पर ही प्रसव हो गया था।
लोगों के जेहन से ये बात मिटी भी नहीं कि बुधवार को एक बार फिर ऐसी घटना घटी। सिकटी प्रखंड के डेढ़वा की रहने वाली एक महिला को उसके परिजनों ने टेम्पो से प्रसव के लिए सदर अस्पताल अररिया ला रहे थे। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण परिजन पीड़िता को पैदल ही पुल पार करा रहे थे। पैदल पार करने के कारण पीड़िता दर्द को सहन नहीं कर पाई और उसे बीच सड़क पर ही प्रसव हो गया। हालांकि परिजनों के साथ अस्पताल की कुछ महिलाओं ने उसे सहयोग करते हुए घेराबंदी बनाया। लेकिन सरकारी व्यवस्था को हर कोई कोसते नजर आए।
एनएच 327 ई पर मिर्जाभाग के निकट पुल धंसने के कारण आवागमन था बंद
जानकारी अनुसार सिकटी डेढवा गांव के राजेश यादव की पत्नी पिंकी देवी को प्रसव पीड़ा के कारण सिकटी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिकटी में भर्ती कराया। लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से एम्बुलेंस की मांग की। लेकिन उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिला।
जिसके कारण परिजनों ने प्रसव पीड़िता को ऑटो से अररिया ला रहे थे। एनएच 327ई पर जीरोमाइल के क्षतिग्रस्त पुल पर पैदल पार कराने के कारण उसे प्रसव हो गया। परिजनों में महेश यादव ने बताया कि उनलोगों ने एम्बुलेंस के लिये कई बार अस्पताल प्रशासन से विनती की। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराया।
सिविल सर्जन डाॅ.रूपनारायण कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा के लिये एम्बुलेंस सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध हैं। नाजुक स्थिित में रहने वाली प्रसव पीड़िता को ही रेफर किया जाना है। ऐसे पीड़िता को एम्बुलेंस सेवा भी दिया जाना है। सिकटी पीएचसी में उसे एम्बुलेंस क्यो नहीं मिला, इसकी जांच कराई जाएगी।
सदर अस्पताल से पहुंची एम्बुलेंस
सूचना मिलते ही अस्पताल सदर अस्पताल से एम्बुलेंस भेजा गया। एम्बुलेंस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को अस्पताल लाया गया। जहां जच्चा-बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/within-three-days-another-woman-gave-birth-to-a-child-on-the-highway-the-maternity-was-going-on-foot-for-not-allowing-tempo-on-the-bridge-127769522.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com