Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर में लोजपा ने भाजपा के खिलाफ उतारा प्रत्याशी, राजेश वर्मा आए मैदान में

भागलपुर हॉट सीट बनता जा रहा है। भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी देकर लोजपा ने भी भागलपुर में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। लोजपा ने युवा प्रत्याशी डिप्टी मेयर राजेश वर्मा पर दांव खेला है। महज 24 घंटे के अंदर ही लोजपा ने भाजपा से अपना राजनीतिक बदला राजेश के माध्यम से साध लिया। ज्ञात हो कि लालगंज व गोविंदगंज में लोजपा के खिलाफ भाजपा ने प्रत्याशी उतारे थे। इस बीच पूर्व मेयर दीपू भुवानिया भी इस जंग में कूद चुके हैं।

रणनीति को ले आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
राजेश वर्मा ने बताया कि सिंबल मिल गया है। पटना से भागलपुर के लिए निकल चुका हूं। मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठकर रणनीति और नामांकन की रूपरेखा तय कर लूंगा। इधर भाजपा में अंतर्कलह अब सतह पर आने लगा है। भाजपाई विजय साह व साधना झा ने भी निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

निश्चित रूप से ये सेंधमारी चुनावी गणित को प्रभावित करेगी। लंबे समय से वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के बेटे भागलपुर में तैयारी में लगे हुए थे और अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे। लंबे मंथन के बाद पार्टी ने अर्जित को किनारे कर जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय पर दांव आजमाया है। अंदरूनी राजनीति को देखते हुए ही पार्टी ने भागलपुर सीट के प्रत्याशी घोषित करने में वक्त लगाया। लेकिन खुलासे के साथ ही विवाद सतह पर आने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bhagalpur, LJP fielded candidate against BJP, Rajesh Verma came to the ground


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/in-bhagalpur-ljp-fielded-candidate-against-bjp-rajesh-verma-came-to-the-ground-127808644.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ