भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बिक्रमगंज (रोहतास) में चुनावी सभी में पहली बार लालू परिवार पर खुला हमला किया। पूरी रैली दो ही मुद्दों पर रही। पहला...मोदीराज का विकास और दूसरा...लालूराज का अपराध। नड्डा ने कहा कि हालांकि मैं राजद और कांग्रेस की बात करना तो नहीं चाहता लेकिन जनता को जागरूक करने के लिए बातें करनी पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा लालू का दौर था जब एक एसपी को शहाबुद्दीन ने गोली चलाई थी, वही एसपी आज प्रदेश के डीजीपी हैं। लेकिन तब लालू राज ने शहाबुद्दीन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन एनडीए सरकार ने शहाबुद्दीन को जेल में डाला। तेजस्वी पर तंज कसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उस पिता के बेटे को मालूम होना चाहिए कि उनके पिता का राज कैसा था...। तब बिहार में लॉ आर्डर नहीं, लूट आर्डर था।
शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता नहीं था। बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो हमने लाठीराज को कानूनराज में बदला। नड्डा ने जनता से सवाल किया कि क्या आप अपराध राज भूल गए? दूसरी ओर, नड्डा ने मोदीराज के विकास का रिपोर्ट भी रखा। उन्होंने कहा पिछले चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ का पैकेज दिया था तो विरोधी मजाक उड़ाते थे। लालू यादव कहते थे पैकेज दिखावा है।
एनडीए ने विकास से बदली राज्य की तस्वीर
नड्डा ने कहा कि एनडीए ने विकास से बिहार की तस्वीर बदली है और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास को और आए ले जाएंगे। पहला बजट 25000 करोड़ रुपए का था जो अब 2.25 लाख करोड़ है। प्रधानमंत्री मोदी ने 6 साल में बिहार को 2 एम्स और 11 मेडिकल कालेज दिए।
फैक्ट चेक: नड्डा ने 24 साल पुराना केस उठाया, इस मामले में शहाबुद्दीन राबड़ी राज में गिरफ्तार हुए और नीतीश के समय सजा हुई
1988 बैच के आईपीएस एसके सिंघल 23 जून 1995 से 12 जून 1996 तक सिवान के एसपी रहे। उन पर गोली चलाने की घटना 3 मई 1996 को हुई। इस मामले में शहाबुद्दीन को 2007 में सजा 10 साल की सजा हुई। 16 मार्च 2001 को प्रतापपुर गोलीकांड हुआ। जिसमें शहाबुद्दीन के समर्थकों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई।
शहाबुद्दीन ने सरेंडर किया। 2004 लोकसभा चुनाव वह जेल से लड़े और जीते। नवंबर 2005 में अवैध हथियार रखने के मामले में दिल्ली में उनकी गिरफ्तारी हुई तब से वह जेल में हैं। शहाबुद्दीन के खिलाफ 30 से अधिक मामले हैं। 9 दिसंबर 2015 को उन्हें तेजाब कांड उम्र कैद की सजा हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/for-the-first-time-nadda-made-a-scathing-attack-on-lalu-saying-lalu-was-saved-by-the-one-who-fired-on-the-current-dgp-127818246.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com