Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नड्‌डा बाेले- जंगलराज और लालटेन युग से एलईडी युग में पहुंचा बिहार; लटकाना, भटकाना और अटकाना कांग्रेस का है काम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने नवादा के हिसुआ में चुनावी सभा में कहा कि जिन लोगों ने 15 साल तक बिहार में जंगलराज स्थापित किया उन्हें पहले बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बिहार अब लालटेन और जंगलराज से एलईडी युग और विकास की ओर बढ़ गया है। 15 साल पहले बिहार की स्थिति यह थी कि शाम के 6 बजते ही लोग बाहर निकलने से डरते थे।

गया से पटना जाने के दौरान लोग सुरक्षित वापस लौटने के लिए बजरंगबली की आराधना करते थे और लड्‌डू चढ़ाने की बात कहते थे। दलित जिलाधिकारी की सरेआम हत्या कर दी गई और अपराधी घूमते रहे। अभी जाे बिहार के डीजीपी हैं, तब वे सीवान के एसपी थे, उनपर उस समय शहाबुद्दीन ने हमला किया और घूमता रहा।

बाद में जब राजग की सरकार बनी तो सुशासन का राज कायम हुआ। उन्होंने कहा कि लटकाना, भटकाना और अटकाना कांग्रेस का काम है। राम मंदिर मामले को कोर्ट में अटकाने की कोशिश की गई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण राम मंदिर मामले का हल निकला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवादा की सभा में शिरकत करने जाते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/nadda-bale-bihar-reached-the-led-era-from-jungle-raj-and-lantern-era-hanging-wandering-and-getting-stuck-is-the-work-of-congress-127821676.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ