Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना जिले के 3120 लोगों में से 217 में ही पाई गई एंटीबॉडी, कोरोना से लड़ने में महिलाएं ज्यादा सक्षम

कोरोना से लड़ने में पटना जिले के पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक सक्षम हैं। एंटीबॉडी जांच से इसका खुलासा हुआ है। जिले के 5.9 फीसदी पुरुषों, जबकि आठ फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी विकसित हुई है। हर उम्र के 3120 महिला-पुरुषों की जांच में 217 में ही एंटीबॉडी पाई गई। पटना के शहरी और ग्रामीण इलाके की 60 जगहों से सैंपल लिया गया था।

जांच से पता चला कि शहरी क्षेत्र के 8.1 फीसदी, जबकि ग्रामीण के 5.8 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी बनी है। डीआईओ डॉ. एसपी विनायक के मुताबिक 1560 सैंपल शहरी और 1560 ग्रामीण इलाके से लिए गए थे। 60 टीमें बनाई गई थीं। हर टीम को 52 सैंपल की जांच करनी थी। सैंपल उन इलाकों से लिए गए थे, जहां कोरोना के मामले अधिक मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Antibodies found in 217 out of 3120 people in Patna district, women more able to fight corona


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/antibodies-found-in-217-out-of-3120-people-in-patna-district-women-more-able-to-fight-corona-127772844.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ