Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना जिले में 303 नए कोरोना संक्रमित मिले, पंचायत राजमंत्री की हालत सुधरी, 27059 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

पटना जिले में एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के नीचे चल रहा था। गुरुवार को यह 300 पार कर गया। गुरुवार को 303 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 29583 हो गई है। इनमें 27059 ठीक हो चुके हैं। अभी 2415 एक्टिव केस हैं। बुधवार तक रिकवरी रेट 92 फीसदी थी, जो गुरुवार को 91 फीसदी पर आ गई है।

गुरुवार को 5501 सैंपल की जांच हुई। पीएमसीएच में 638 सैंपल की जांच में 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक डॉक्टर और एक स्टाफ भी हैं। आईजीआईएमएस में 2750 सैंपल की जांच में 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान के भर्ती पांच मरीज शामिल हैं। एम्स में काेराेना का इलाज करा रहे पंचयात राजमंत्री कपिलदेव कामत और राजद विधायक सरबजीत कुमार की स्थिति में सुधार है।

एम्स में पिछले 24 घंटे में 18 संक्रमिताें काे भर्ती किया गया। इनमें 6 मरीज पटना के हैं। 23 मरीजाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं तीन मरीजों रूपसपुर के अभय कुमार सिन्हा, पुनाईचक के दिनेश कुमार और मुंगेर के पुलिस कुमार दास की मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
303 new corona infected in Patna district, Panchayat Raj Minister's condition improved, 27059 people returned healthy and home


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/303-new-corona-infected-in-patna-district-panchayat-raj-ministers-condition-improved-27059-people-returned-healthy-and-home-127795184.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ