Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में 272 नए कोरोना मरीज मिले, 4 की मौत, 31 हजार के पार पहुंचा संक्रमिताें का आंकड़ा

पटना में मंगलवार को 272 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31220 हो गई है। इनमें 28551 ठीक हो चुके हैं। अभी 2437 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में मंगलवार को 601 सैंपल की जांच में 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पटना के एक डॉक्टर भी हैं। यहां तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं।

इनमें श्वेत प्रकाश पश्चिमी चंपारण, चंदेश्वर बेगूसराय और कौलेश्वरी पासवान बक्सर के रहने वाले थे। आईजीआईएमएस में मंगलवार को 2656 सैंपल की जांच हुई। इसमें 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना एम्स में भर्ती पंचायत राजमंत्री कपिलदेव कामत की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। एम्स में मंगलवार काे 11 नए काेराेना संक्रमित भर्ती हुए। इनमें 4 पटना के हैं। 1

3 मरीजाें काे स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इलाज के दाैरान एक मरीज सहरसा के कन्हैया लाल अग्रवाल की मौत हो गई। एनएमसीएच में मंगलवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ। अस्पताल में कोरोना के मात्र 18 मरीज भर्ती हैं। 82 बेड खाली हैं। बिहार के लिए राहत की बात है। एक तरह जहां रिकवरी दर बढ़कर 94.15% हो गई।

पटनावहीं प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या भी कम होकर 1223 हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198223 हो गई। एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगाई गई आरटीपीसीआर मशीन से मंगलवार काे कोरोना के सैंपल की जांच शुरू हो गई। इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
272 new corona patients found in Patna, 4 died, number of infections crossed 31 thousand


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/272-new-corona-patients-found-in-patna-4-died-number-of-infections-crossed-31-thousand-127811785.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ