Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सूरत-भागलपुर 17 से चलेगी 19 काे भागलपुर से खुलेगी, 13 से मिलेगा टिकट, जनरल कोच के लिए भी लेना हाेगा रिजर्वेशन

लॉकडाउन में बंद सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस सुपर फास्ट को लंबे इंतजार के बाद वेस्टर्न रेलवे ने चलाने की मंजूरी दे दी। डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 09147 हरेक मंगलवार व शनिवार की सुबह 9.55 बजे सूरत जंक्शन से 17 अक्टूबर को खुलेगी और पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज के रास्ते अगले दिन शाम 7 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

जबकि 19 अक्टूबर काे ट्रेन संख्या 09148 हरेक सोमवार व गुरुवार सुबह 9.25 बजे भागलपुर से पटना, बक्सर, डीडीयू होकर सूरत के लिए खुलेगी। ट्रेन में 22 कोच रहेगा। उन्होंने बताया कि इस 13 अक्टूबर से टिकट मिलेगा। जनरल कोचों में भी रिजर्वेशन के बाद ही यात्री बैठ सकेंगे।
नवगछिया के रास्ते कामाख्या के लिए वीकली ट्रेन 15 से
वेस्टर्न रेलवे ने 15 अक्टूबर से नवगछिया के रास्ते डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से कामाख्या के लिए वीकली ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 09305 सप्ताह में हरेक गुरुवार को खुलेगी और हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार के रास्ते कामाख्या जाएगी।

जबकि वापसी के क्रम में 18 अक्टूबर काे ट्रेन संख्या 09306 कामाख्या स्टेशन से खुलेगी। यह हरेक रविवार काे इन्हीं स्टेशनाें के रास्ते डाॅ. आंबेडकर नगर स्टेशन तक जाएगी। 22 काेच की इस ट्रेन में एक्सप्रेस का किराया लगेगा और जनरल की सीटें भी बुक हाेंगी।

अब मिर्जाचौकी में भी रुकेगी जमालपुर-हावड़ा सुपर

12 अक्टूबर से चलने वाली जमालपुर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी होगा। यह जानकारी डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा सीपीटीएम ने संशोधित समय सारिणी में अब मिर्जाचौकी में भी ठहराव दिया गया है। यह सुविधा 13 अक्टूबर से मिल सकेगी। डीआरएम ने कहा, हावड़ा से जमालपुर जाने के क्रम में 3.55 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी। जबकि जमालपुर से हावड़ा जाने के क्रम में रात 10.16 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surat-Bhagalpur will run from 17 to 19, will open from Bhagalpur, ticket will be available from 13, Reservation will also be taken for general coach


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/surat-bhagalpur-will-run-from-17-to-19-will-open-from-bhagalpur-ticket-will-be-available-from-13-reservation-will-also-be-taken-for-general-coach-127797742.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ