Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

Liked on YouTube: पटना का बदहाल सरकारी अस्पताल जहाँ मरीज बेहाल-अस्पताल बदहाल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री खुशहाल

पटना का बदहाल सरकारी अस्पताल जहाँ मरीज बेहाल-अस्पताल बदहाल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री खुशहाल
पटना संपतचक से विजय कुमार शुक्ला की रिपोर्ट पटना का बदहाल सरकारी अस्पताल जहाँ मरीज बेहाल-अस्पताल बदहाल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री खुशहाल ये नजारा है बिहार की राजधानी पटना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपतचक ,जहां गंदगी का आलम ये है कि यहाँ आने वाले लोग तो परेशान होते ही है साथ में यहाँ काम करने वाले लोगों का भी जीना मुहाल हो गया है , अस्पताल के बाहरी परिसर से लेकर अस्पताल के वार्ड और चिकित्सक कक्ष के आस पास कूड़े का अंबार लगा है लेकिन इसे साफ करवाने की जहमत यहाँ के प्रभारी नहीं उठाते है | राष्ट्रीय स्तर पर स्वछता अभियान चलाये जाने का अभियान आखिर इस अस्पताल मे आकर क्यूँ और किनके बजह से दम तोड़ रहा है ये तो हम आगे चर्चा करेगें लेकिन फिलहाल हम सिर्फ अस्पताल के अलग अलग हिस्से की चर्चा कर ले , अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर वार्ड परिसर और अस्पताल के आंतरिक परिसर से लेकर चिकित्सक के चैंबर तक चारो तरफ गंदगी ही गंदगी है ,और वो भी तब जब पिछले कई महीनो से पूरा राष्ट्र कोरोना की चपेट में है और साफ सफाई का खास ख्याल रखने को कहा जाता है ,आपको ये जानकर हैरत होगी की ये राजधानी पटना के सबसे नजदीक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसके अंदर पूरा संपतचक एरिया में पड़ने वाले ग्रामीण इलाको के स्वास्थ्य के साथ साथ साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने का दायित्व है , इनके अंदर जीतने स्वास्थ्य उपकेंद्र है वहाँ के स्वास्थ्यकर्मी की ये ज़िम्मेदारी है कि अगर कहीं ज्यादा गंदगी है तो उसकी जानकारी यहाँ के प्रभारी को दी जाय और प्रभारी अपनी देख रेख में उस इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करवाए, खैर छोड़िए दूर की बात इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे साफ सफाई के लिए सरकार अलग से फंड दे रखी है जिससे ब्लीचिंग पाउडर और फ़िनायल के अलावे अन्य दूसरे सामान खरीदा जा सके , लेकिन यहाँ के प्रभारी के लापरबाही का आलम ये है कि यहाँ दर्जनो बोड़ा ब्लीचिंग पाउडर तो है लेकिन साफ सफाई नहीं कराई जाती है ,और तभी तो पूरे अस्पताल परिसर में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा है ,इस बारे में जब हमने यहाँ के प्रभारी से जानना चाहा तो॥ वो तो खुद गायब पाये गये जबकि अभी बारह बजने को है ,और तब हमने वहाँ ड्यूटि पर तैनात एक लेडी डॉक्टर से यहाँ के गंदगी के बारे में पूछा तो इस बात से वो भी काफी नाराज दिखी और बताया कि कई बार कहने के बाद भी साफ सफाई कराने को कहा लेकिन नहीं करवाया गया | Byte--- लेडी डॉक्टर ऐसा नहीं कि यहाँ सफाई इस लिए नहीं हो रहा कि सरकार फंड नहीं देती ,सरकार रोगी कल्याण समिति और अन्य दूसरे योजना में इतना फंड मुहैया करा देती है कि उससे पूरा अस्पताल परिसर चमक सकता है ,लेकिन हकीकत ये है कि साफ सफाई के नाम पर लाखो रुपैया निकाल तो लिया जाता है लेकिन वो यहाँ के क्लर्क और अधिकारी की जेब में चला जाता है ,जिसका अगर जांच हो जाये तो यहाँ के फर्जी बिल पास करवाने वाले को हथकड़ी लगने में देर नहीं लगेगी | इस हॉस्पिटल में व्याप्त कुव्यवस्था का आलम ये है कि यहाँ के मरीजों को बेड पर चादर तक नसीब नहीं है जरा सुनिए यहाँ भर्ती मरीज क्या बोल रहे हैं Byte – मरीज ऐसा नहीं की यहाँ चादर की कोई कमी है बल्कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा काफी संख्या में यहाँ चादर की ख़रीदारी की गयी है ,लेकिन उसका सही ढंग से न तो इस्तेमाल हो रहा है और न रख रखाव |दरअसल यहाँ जब एक बार चादर गंदा हो जाता है उसे इधर उधर फेंक दिया जाता है जो अस्पताल परिसर मे इन्फेक्सन फैला सकता है ,जबकि चादर हर दिन चेंज किया जाना चाहिए और हर दिन उसे गर्म पानी में उबालकर धुलाई किया जाना चाहिए लेकिन यहाँ तो उल्टा ही हो रहा है चादर को मरीज के बेड से हटाकर सीधे बाथरूम में फेंक दिया जा रहा है और कोई देखे नहीं उसके लिए ताला मार दिया गया है इसके बजह से एक ही बाथरूम को स्टाफ और मरीज दोनों को इस्तेमाल करना पड़ रहा है ,और उस एक बाथरूम का हाल ये है कि अगर कोई सामान्य व्यक्ति इस्तेमाल कर ले तो वो बीमार हो जाये | ऐसा नहीं कि ये सब सरकार का पैसा बचाने के लिए किया जा रहा है बल्कि ये सब यहाँ लूट खसोट का बहुत बड़ा जरिया बना हुआ है , यहाँ होने वाले खर्च का फर्जी बिल बनाकर उसे पास किया जाता वो अधिकारी की जेब में चला जाता है ,आखिर इसीलिए तो मसौढी के चिकित्सक डॉ लक्ष्मण प्रसाद तिकड़म भिड़ाकर यहां कई साल से प्रभारी बने बैठे हैं और लूट खसोट का साथ दे रहे हैं ,जिसमे उनके राजदार हैं यहाँ के क्लर्क और बाकी लोग | पटना संपतचक से विजय कुमार शुक्ला की रिपोर्ट दिव्य रश्मि ! धर्म, राष्ट्रवाद , राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है अत: हमारे इस मुहीम में आप के साथ की आवश्यकता है |हमारे खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले और बेल आइकॉन को अवश्य दबाए | हमें फॉलो करना न भूले Facebook : https://ift.tt/3mi8FgA Twitter https://twitter.com/DivyaRashmi8 instagram : https://ift.tt/35ARrp0 visit website : https://ift.tt/3d6mwRK
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=6Hw8XTvXfy0

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ