तिलकामांझी हटिया राेड स्थित डाॅ. गीता रानी के यहां बरारी की एक 25 वर्षीय महिला की सर्जरी से डिलीवरी हुई। जिसमें बच्चे के अलावा अंडाशय में एक साै ग्राम से ज्यादा वजन का इंसानी आकार का ट्यूमर मिला। यह बहुत ही रेयरेस्ट ट्यूमर है, जाे लाख या कराेड़ में किसी एक इंसान में मिलता है।
करीब एक घंटे की सर्जरी के बाद महिला ने साढ़े तीन किलाे वजन के एक स्वस्थ बच्चे काे जन्म दिया, जबकि अंडाशय से एक ट्यूमर निकाला गया। उसे पैथाेलाॅजिकल लैब में जांच के लिए भेजा गया है कि ट्यूमर में क्या था और किस वजह से ऐसा हुआ था। डाॅ. गीता ने बताया कि हमने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसा ट्यूमर देखा है जिसमें बाल हाेने के साथ-साथ तीन लेयर का स्किन और हाथ-पैर बनने जैसे रेखाएं उभरी हाे।
जब बच्चे के प्रसव का पूरा समय हाेने के बाद भी सामान्य प्रसव नहीं हुआ ताे जांच करने पर पता चला कि गर्भ के अंदर ही शाैच और यूरिन बच्चे ने कर दिया है, पानी भी सूख गया था ताे ऑपरेशन करना पड़ा। सर्जरी के दाैरान ही अंडाशय के पास एक पीला रंग का ट्यूमर दिखा, हल्का चीरा लगाने पर जब ट्यूमर दिखा ताे उसमें बाल और इंसानी स्वरुप उभरते हुए दिखा, इसके बाद उसे भी सर्जरी करके बाहर निकाल दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/human-shaped-tumor-during-delivery-in-bhagalpur-127710623.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com