राजधानी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को सेंट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने सिटी एसपी विनय तिवारी से कार्रवाई करने को कहा है। आईजी ने कहा कि घटनाओं पर लगाम लगे और दर्ज मामलों का पुलिस जल्द से जल्द उद्भेदन करे। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवारों पर कार्रवाई भी होगी। आईजी ने सिटी एसपी को हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं और कार्रवाई की समीक्षा करने को भी कहा है।
आईजी ने आदेश दिया है कि गश्त में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस देर रात तक माेहल्लों और गलियों में भी गश्त करेगी। पुलिस की नियमित गश्त के अलावा सादे लिबास में भी रात में पुलिस गश्त करेगी। इसके अलावा रात के समय रोको टोको अभियान भी चलाने का निर्देश दिया गया है। सभी सिटी एसपी को आदेश दिया गया है कि वे रात के समय गश्त का औचक निरीक्षण करें। संबंधित एएसपी और डीएसपी गश्ती को सुनिश्चित करेंगे।
गाैरतलब है कि शहर में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सितंबर में 11 दिन में 13 घरों से एक करोड़ से अधिक की चोरी हो चुकी है। लेकिन, इन घटनाओं में से किसी का भी पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है। सिर्फ राजीवनगर पुलिस ने दो चोराें को गिरफ्तार किया और चार लाख की ज्वेलरी बरामद की। इसके अलावा अन्य थानों द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दो एसआईटी एक काे भी नहीं पकड़ सकी
पिछले दो महीने में शास्त्रीनगर और दीघा थाना इलाके में चोरी की सबसे बड़ी घटनाएं हुईं। 20 जुलाई को जयप्रकाश नगर से कैप्टन राकेश के घर से एक करोड़ से अधिक मूल्य के गहने और कैश की चोरी हो गई थी। वहीं 20 अगस्त को दीघा के निराला नगर में एक आईएएस अधिकारी सहित चार घरों से एक करोड़ से अधिक की चोरी हुई। दोनों की घटनाओं के बाद सिटी एसपी मध्य और एएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी इस एसआईटी के हाथ में कोई उपलब्धि नहीं है। इतना ही नहीं चोरी की अन्य घटनाओं को छोड़ भी दें तो वीवीआईपी के यहां हुई चोरी की घटनाओं को भी पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है।
सितंबर में हुईं चोरी की घटनाएं
- 3 सितंबर- रामनगरी मे आजाद इन्क्लेव में आशीष तिवारी के फ्लैट से लाखों की चोरी
- 3 सितंबर- आजाद इन्क्लेव के अजीत कुमार के फ्लैट से लाखों की चोरी
- 3 सितंबर – एनटीपीसी फेज टू के पास स्थित गोस्वामी इन्क्लेव में रहने वाले संजय कुमार के फ्लैट से चोरी
- 3 सितंबर- एनटीपीसी फेज टू में ही मेहंदी रजा के घर से लाखों की चोरी
- 4 सितंबर – पाटलीपुत्रा के नेहरू नगर में रिटायर नेवी अधिकारी के घर 15 लाख की चोरी
- 6 सितंबर- इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर के घर दीघा में पांच लाख की चोरी
- 7 सितंबर – अगमकुआं में पूर्व मंत्री वैधनाथ साहनी के घर से 25 लाख की चोरी
- 10 सितंबर- राजीव नगर रोड नंबर 18 में रिटायर अधिकारी सतीश सिन्हा के यहां से लाखों की चोरी
- 10 सितंबर - राजीव नगर रोड नंबर 20 स्थित रिटायर प्रोफेसर प्रमोद ओझा के घर से लाखों की चोरी
- 10 सितंबर – राजीव नगर रोड नंबर 20 स्थित बैंक मैनेजर दंपति दीपक श्रेया के घर से लाखों की चोरी
- 10 सितंबर- शास्त्रीनगर के एजी कालोनी में रेलवे अधिकारी के घर से आठ लाख की चोरी
- 10 सितंबर – एजी कालोनी में ही जम्मू में तैनात ऑडिटर के घर से चोरी
- 10 सितंबर – परसा बाजार के कुरथौल में वकील के घर से दस लाख की चोरी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/told-city-sp-patrolling-should-take-place-even-in-the-streets-action-will-be-taken-against-those-who-are-negligent-127710632.html

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com